इस किसान से ले जबरदस्त Idea और कमाएं लाखों, खुद सरकारी नौकरी छोड कमा रहा 50 लाख
राजस्थान के डीडवाना कस्बे के रहने वाले किसान श्याम सुंदर शर्मा की कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक है। कैसे उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी और अब अपने आईडिया से सालाना 50 लाख कमा रहे हैं।

राजस्थान के डीडवाना के रहने वाले श्याम सुंदर शर्मा
यदि किसी को LIC जैसी सरकारी कंपनी में नौकरी मिल जाए तो वह खुद को काफी संतुष्ट मानता है। लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इस सरकारी कंपनी की नौकरी को छोड़कर कोई खेती का काम करें। खेती का काम भी इस तरह कि अब वह सालाना लाखों रुपए कमा रहा है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के डीडवाना कस्बे के रहने वाले श्याम सुंदर शर्मा की।
जीवन बीमा निगम की छोड़ दी नौकरी
श्याम सुंदर शर्मा पहले भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी करते थे। लेकिन परिवार हमेशा से खेती करता आया तो श्याम ने सोचा कि क्यों न नौकरी छोड़ दी जाए और खेती का काम ही किया जाए।
ऑर्गेनिक खेती ने बदल दी किस्मत
इसके बाद क्या था श्याम सुंदर ने अपनी नौकरी छोड़ी और 20 बीघा जमीन खरीद कर उस पर पॉलीहाउस लगाकर ऑर्गेनिक खेती करना शुरू कर दिया।
सालाना कमा रहे 50 लाख तक का प्रॉफिट
श्याम सुंदर को खेती से धीरे-धीरे बेहतर परिणाम मिलने लगा और अब तो उन्हें सालाना करीब 50 लाख तक का प्रॉफिट हो रहा है।
28 तरीके की फसल उगा रहे हैं श्याम सुंदर
श्याम सुंदर ने दौसा जिले के खटवा के पास 60 लाख रुपए में 20 बीघा जमीन खरीदी। और इसके बाद यहां सबसे पहले खीरा उगाना शुरू किया। धीरे-धीरे अब वह कई फसल अपने यहां खेत पर उगा रहे हैं। यह 28 तरीके की फसल अपने खेत पर उगा रहे हैं।
कृषि वैज्ञानिक और एक्सपर्ट से लेते हैं सलाह
श्यामसुंदर बताते हैं कि उन्होंने अपने खेत में खेती करने से पहले कृषि वैज्ञानिकों और अन्याकाई एक्सपर्ट से बात की। जिन्होंने उसे पॉलीहाउस लगाने का आईडिया दिया। आज वह अपनी इस आर्गेनिक खेती से सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

