सार
राजस्थान के जयपुर की बेटी शिवांगी सारडा ने देश का नाम रोशन किया है। उसे जर्मनी के आयरन मैन का खिताब मिला है। वजह है शिवांगी ने जर्मनी के हैंबर्ग में हुई आयरनमैन प्रतियोगिता जीती है।
जयपुर. हाल ही में जर्मनी में हुए एक इवेंट के बाद राजस्थान का नाम फिर चर्चा में आ चुका है। क्योंकि राजस्थान की ही रहने वाली एक व्यक्ति ने इस इवेंट में होने वाले कॉन्पिटिशन को जीता है। जिसके बाद उसे जर्मनी के आयरन मैन का खिताब मिला है। यह लड़की है राजधानी जयपुर की रहने वाली शिवांगी सारडा। जिसने जर्मनी के हैंबर्ग में हुई आयरनमैन प्रतियोगिता का खिताब जीता है।
राजस्थान की शिवांगी ने जर्मनी में दौड़ी 226 किलोमीटर की रेस
यह प्रतियोगिता बिल्कुल वैसी ही होती है जैसा हम टीवी सीरियल में देखते हैं। जिसमें प्रतिभागी को साइकिल भी चलानी होती है दौड़ना भी पड़ता है और करीना भी पड़ता है। जर्मनी में हुई है रेस करीब 226 किलोमीटर की थी। जिससे करीब 15 घंटे 30 मिनट पूरा करना होता है। लेकिन शिवांगी ने यह केवल 13 घंटे और 26 मिनट में ही पूरा कर दिया। उसने करीब 180 किलोमीटर तक साइकिलिंग की और करीब 3.2 किलोमीटर स्विमिंग और करीब 42 किलोमीटर की दौड़। इससे पहले शिवांगी जापान के शंघाई में 70 किलोमीटर की रेस जीत चुकी है।
शिवांगी ने राजस्थान ही नहीं, इंडिया का नाम भी किया रोशन
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में शिवांगी के अलावा दुनिया के करीब ढाई हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लेकिन इस कंपटीशन के लिए बीते 6 महीने से शिवांगी रोज करीब 14 से 16 घंटे प्रैक्टिस कर रही थी। जिसका नतीजा निकला कि अब खिताब जीतकर शिवांगी ने राजस्थान ही नहीं बल्कि इंडिया का नाम भी रोशन किया है। शिवांगी को ट्रेनिंग अमित चतुर्वेदी ने दी जो खुद भी आयरनमैन रह चुके हैं।
भारत की टीम को रिप्रेजेंट भी कर चुकी है शिवांगी
आपको बता दें कि शिवांगी 6 साल की उम्र से स्पोर्ट्स में आगे हैं। उसने 6 साल की उम्र में ही बास्केटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। उसका चयन नेशनल टीम के लिए हुआ और वह भारत की टीम को रिप्रेजेंट भी कर चुकी है। शिवांगी ने खुद का एक फिटनेस सेंटर भी खोला हुआ है जहां वह लोगों को इन सभी चीजों की ट्रेनिंग भी देती है।