सार
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी शीला शेखावत को राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बनाई गई हैं। यह फैसला संगठन से जुड़े लोगों ने हनुमानगढ़ में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा में लिया।
जयपुर. राजस्थान में अपने तेजतर्रार बयानों और समाज के विकास के लिए अहम योगदान देने वाले सुखदेव सिंह गोगामेडी की मौत को करीब 15 दिन का समय बीत चुका है। उनकी मौत के बाद से ही लगातार चर्चा चल रही थी कि आखिरकार अब उनके संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना को कौन संभालेगा। अब इस बात का फैसला हो चुका है।
शीला हैं सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी
सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी शीला संगठन की कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाई गई है। यह फैसला संगठन से जुड़े लोगों ने हनुमानगढ़ में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा में लिया। जिसमें निर्णय किया गया कि जब तक नए अध्यक्ष का नाम तय नहीं हो जाता है तब तक कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में शीला शेखावत ही संगठन का काम देखेंगी। शीला पहले भी संगठन की महिला मोर्चा से जुड़ी हुई रह चुकी हैं और कई कार्यक्रमों में वे गोगामेड़ी के साथ देखी जा चुकी हैं।
खूंखार अपराधियों वाले जेल में बंद गोगामेडी के हत्यारे
उधर सुखदेव सिंह की हत्या के बाद अब उनके हत्यारों को राजस्थान की सबसे सुरक्षित जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। हत्या की जांच लोकल पुलिस के अलावा एनआईए की टीम भी कर रही है। एनआईए ने कल हत्या आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था और उसके बाद सभी को अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया गया है। इस जेल में हर बैरक में सिर्फ एक व्यक्ति को रखा जाता है। हर बैरक के बाद सीसीटीवी लगे हुए हैं। इस सेल में अब तक प्रदेश भर के चालीस से ज्यादा खूंखार अपराधी और गैंगस्टर रखे हुए हुए हैं। जेल के अंदर सुसाइड करने की कोशिश नहीं कर लें, इसके लिए जेल में दीवारों पर जालियां तक नहीं लगी हुई है। बिजली के उपकरण तक नहीं हैं।