सार

जम्मू कश्मीर में आतंकियों का हमला लगातार जारी है। लेकिन इस बार आतंकवादियों ने भारतीय सेना को नहीं, बल्कि टूरिस्टों पर अटैक किया है। जयपुर से घूमने गए एक कपल को शूट कर दिया गया है और इस गोलीबारी में दोनो की हालत बेहद गंभीर है। 

जयपुर. जम्मू कश्मीर में फिर से आतंकी हमला हुआ है। इस बार पर्यटकों को टारगेट किया गया है। टारगेट कर किए गए फायर में एक कपल को शूट कर दिया गया है और इस गोलीबारी में दोनो की हालत बेहद गंभीर है। दोनो राजस्थान की राजधानी जयपुर से पचास लोगों के ग्रुप में जम्मू कश्मीर घूमने के लिए गए थे। इस दौरान कल रात यह आतंकी हमला हुआ हैं। यह हमला पहलगाम में किया गया है। इस हमले के बाद से पर्यटकों में हडकंप मचा हुआ है। देश भर से इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक जम्मू कश्मीर में हैं। लेकिन इस हमले के बाद अब दहशत फैलती जा रही है।

पहलगाम के रिसोर्ट में ठहरे थे जयपुर के टूरिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के वॉल सिटी इलाके में नाहरगढ़ पहाड़ी के नीचे की तरफ पठान चौक में रहने वाले तबरेज और पत्नी फराह, अपने दो बच्चों और करीब पचास लोगों के ग्रुप के साथ तीन चार दिन पहले जम्मू कश्मीर गए थे। सभी लोग कल रात पहलगाम में एक रिसोर्ट में ठहरे हुए थे। इस दौरान यह आतंकी हमला हुआ है।

गोली आंख के पास लगी...पूरे इलाके में हड़कंप

बताया जा रहा है कि तबरेज को नजदीक से सिर में गोली मारी गई है। गोली आंख के नजदीक लगी है। फरहा के भी पैरों में गोली लगी है। जयपुर जब इस घटना की जानकारी पहुंची तो हंगामा मच गया। जयपुर से परिवार के लोग जम्मू रवाना हो गए हैं। तबरेज की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। वह जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। तबरेज के परिवार से कई लोग राजस्थान पुलिस के अलग अलग विंग में तैनात हैं।