सार
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रहने वाली रवीना नाम की महिला ने तगड़ी वारदात कर डाली है । उसने अपने पिता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओसडी बताकर लाखों की लूट कर डाली। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हनुमानगढ़ (राजस्थान). उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रहने वाली रवीना नाम की इस महिला ने तगड़ी वारदात कर डाली है । उसने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक मजदूर परिवार से 2000000 रुपए ठग लिए। इन रुपयों में उसने 1350000 रुपए तो ले भी लिए थे। बाकी के रुपए जल्द ही उसे मिलने वाले थे । 1350000 रूपों में से उसने अपने लिए सोने के जेवर बनवा लिए थे , जल्द ही वह एक कार भी खरीदने की तैयारी कर रही थी। लेकिन हनुमानगढ़ की पुलिस ने बिना समय गवाएं शिकायत मिलते ही उसे अरेस्ट कर लिया। हालांकि उसका पति मौके से फरार हो गया।
नौकरी की चाहत में कांड कर गई वो
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना पुलिस ने बताया कि नरेंद्र पाल नाम का एक व्यक्ति रवीना के संपर्क में आया था। नरेंद्र पाल मजदूरी करता है । बातों ही बातों में रवीना ने अपने पिता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताया । नरेंद्र पाल रवीना की बातों में आ गया । रवीना ने कहा कि अगर उसके परिवार में किसी को सरकारी नौकरी की जरूरत है तो वह उत्तर प्रदेश में उसकी नौकरी लगवा देगी।
विश्वासघात कर बैठी रवीना तो पुलिस ले गई उठाकर
रवीना के पति कुलदीप ने भी नरेंद्र पाल को रवीना के बारे में कहा। कुलदीप ने कहा कि रवीना के पिता ने कई लोगों की नौकरी लगवा दी है । नरेंद्र, रवीना और कुलदीप की बातों में आ गया। उसने अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों से उधार रुपए लिए और अपने परिवार के दो लड़कों को नौकरी लगाने के नाम पर रवीना से फिर से संपर्क किया । रवीना ने कहा कि हर व्यक्ति की नौकरी के लिए 1000000 रुपए लगेंगे। नरेंद्र ने 13:50 लाख रुपए रवीना को दे दिए । लेकिन बाद में उसे लगा कि रवीना धोखेबाज है तो उसने अपने रुपए वापस मांगे । लेकिन रवीना ने रुपए वापस नहीं दिए । इसकी सूचना कल ही रावतसर पुलिस को दी गई । रावतसर पुलिस ने बिना समय गवाएं रवीना को गिरफ्तार कर लिया।
पति गिरफ्तार-लेकिन किस्मत से बच गया पति
पुलिस ने कल रात रवीना के घर पर दबिश दी थी, लेकिन किस्मत से रवीना का पति कुलदीप बच गया। उसे इस बात की खबर लग गई और वह फरार हो गया । पुलिस को पता चला कि रवीना ने आधे रुपयों के तो सोने के जेवर बनवा लिए हैं और आधे रूपों से वह कार खरीदने की तैयारी कर रही थी । अब रवीना से रुपयों की बरामदगी करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि नरेंद्र पाल की तरह ही रवीना ने अन्य लोगों से भी ठगी की है। उनके बारे में भी जांच पड़ताल करने की कोशिश जारी है।