सार

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान गड़बड़ करने के उद्देश्य से राजस्थान के तीन बदमाशों के तार खालिस्तानी युवकों से जुड़ गए थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

जयपुर.खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मिलकर राजस्थान के तीन बदमाश अयोध्या में गड़बड़ करने वाले थे। इससे पहले सुरक्षा जांच एजेंसी ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। ये बदमाश अयोध्या में गड़बड़ करने की साजिश के चलते नक्शा लेने गए थे।

राजस्थान के तीन युवक गिरफ्तार

केवल राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश या फिर यूं कहे विश्व में हर कोने में रहने वाला सनातनी इन दोनों जश्न मना रहा है। यह जश्न 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का है। लेकिन इससे पहले एक बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसी ने राजस्थान के तीन युवकों को अयोध्या में गिरफ्तार किया है।

एटीएस की बड़ी कार्रवाई

इस कार्रवाई को एटीएस ने अंजाम दिया है। तीनों के तीनों राजस्थान के रहने वाले हैं जो बसों के जरिए अयोध्या पहुंचे थे। लेकिन जब संदिग्ध लगने पर इनसे पूछताछ की गई तो पूरा खुलासा हो गया। दरअसल यह तीनों कोई नक्शा लेने के लिए अयोध्या आए थे।

खालिस्तानी से मिलकर रची साजिश

अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि इनमें सीकर निवासी शंकर लाल कनाडा में मौजूद खालिस्तानी समर्थक हरमिंदर के कांटेक्ट में था। हरमिंदर ने ही उसे अयोध्या में रेकी करने के लिए कहा था। इसके साथ ही सामने आया है कि आतंकी गुरुपत्वनत के कहने पर यह पूरा काम किया गया है।

शंकर पर कई केस दर्ज

आपको बता दे कि इन तीनों में शामिल शंकर जाजोद मूल रूप से सीकर के खंडेला इलाके का रहने वाला है। जिस पर पूर्व में करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। बीते दिनों ही उसे एक फायरिंग के मामले में कोर्ट से राहत मिली थी। पिछले लंबे समय से है जयपुर सहित आसपास के इलाकों में अपने धंधे जम रहा था।