सार

राजस्थान में कुछ लोगों ने गौ माता को बड़ी बेरहमी से मार दिया है। आटे में विस्फोटक सामग्री मिलाने से 3 गायों की मौत हो गई है।

बीकानेर. एक तरफ जहां प्रदेश सरकार राजस्थान में गौ संरक्षण और गौपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चल रही है। इसी बीच राजस्थान के बीकानेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आटे में मिला विस्फोटक खाने से तीन गायों की मौत हो गई। इसके बाद अब स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। पुलिस ने भी मेडिकल बोर्ड से तीनों का पोस्टमार्टम करवाया है। आक्रोशित लोग अब आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

आटे में विस्फोटक मिलाकर खिलाया

पूरा मामला बीकानेर के बज्जू इलाके के बरसलपुर गांव की रोही का है। यहां आटे की गोली खाते समय तीनों गायों की मौत हो गई। जैसे ही इस बात का स्थानीय लोगों को पता लगा तो तुरंत वह मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद रणजीतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम भी करवाया गया।

आटा खाते ही हुआ धमाका

मौके पर आए लोगों ने बताया कि जब वह धमाके की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो गाय का मुंह ब्लास्ट से फटा हुआ था और खून ही खून फैला हुआ था। इतना ही नहीं करीब आधा दर्जन गाय भी विस्फोटक की चपेट में आई। जिसके चलते वह भी घायल गई। फिलहाल मामले में अब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पुलिसवाले की बेरहमी से हत्या, दो पक्षों के विवाद में पुलिसकर्मी को मारे 27 बार चाकू

सुअरों के लिए करते हैं ऐसा

ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के गांव में सुअरों का शिकार करने के लिए शिकारी इस तरह की तकनीक अपनाते हैं। जो आटे की गोलियां बनाकर उसमें पोटाश भर देते हैं और जब भी वह गौवंश उसे खाता है तो उसकी मौत हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan : नौकरी ही नहीं पढ़ाई में भी धांधली, सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में 23 सब इंस्पेक्टर की डिग्रियां फर्जी