सार
अलवर में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पत्नी और बेटी को बाइक से लेकर लौट रहे किसान को बेकाबू टेंपो ने टक्कर मार दी।
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले से दुखद खबर सामने आई है। जिले के भिवाड़ी इलाके में हुए दर्दनाक हादसे ने माता-पिता और उसकी शादीशुदा बेटी की जान ले ली। पल भर में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि बेटी चार महीने की गर्भवती थी और कुछ दिन पहले ही मायके आई थी।
बाइक पर लौटते वक्त हादसा
वह माता-पिता के साथ खेत पर फसल काटने के लिए गई थी। तीनों बाइक से लौट रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार मे अब मातम पसरा हुआ है।
पढ़ें राजस्थान में बड़ा हादसा: 5 लोगों की मौके पर ही मौत, सड़क से बस तक फैला खून ही खून
टेंपो ने बाइक में मारी टक्कर
जिले में भिवाडी क्षेत्र में स्थित टपूकडा गांव के पास बीती रात एक हादसा हो गया। टाइल्स से भरे एक लोडिंग वाहन ने आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा झुंडपुर मोड़ के नजदीक हुआ। यहां से नजदीक ही मुंसारी गांव है। इसी गांव में रहने वाले ज्ञानसिंह और उनकी पत्नी और शादीशुदा बेटी की भी मौत हो गई।
चार महीने की गर्भवती थी बेटी
ज्ञान सिंह अपने खेत पर सरसों की फसल की कटाई कर अपनी पत्नी नीता कौर और बेटी सुनीता के साथ वापस गांव जा रहा था। रात में तेज रफ्तार एक टेंपो ने उनको टक्कर मार दी। उसके बाद टेंपो चालक फरार हो गया। बाइक सवार तीनों को अलवर में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज सवेरे तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि ज्ञानसिंह के तीन बेटी और दो बेेटे हैं। दो बच्चों को छोड़कर सभी की शादी कर दी गई है। बेटी सुनीता पिछले साल ही ब्याही गई थी। वह चार महीने की गर्भवती थी और मां के बुलाने पर मायके आई थी।