सार

हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि वह ऐसी जगह घूमने जाए...जहां उसे सुकून और प्रकृति का सही आनंद मिल सके। कुछ ऐसा ही सोचकर राजस्थान के तीन लड़के हिमाचाल की वादियों की सैर करने गए थे। लेकिन रास्ते में उनका एक्सीडें हो गया और तीनों की मौत हो गई।

भीलवाड़ा (राजस्थान). आए दिन हम सड़क हादसों की कई कहानी सुनते हैं। कभी ओवरटेक करने के चक्कर में तो कभी स्पीड तेज होने या फिर दूसरी गाड़ी से टक्कर होने के बाद एक्सीडेंट होता है। लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वहां चलती हुई गाड़ी में कुछ ऐसा हुआ कि कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

जब तीन लोगों की हो गई मौत और बच गई एक लड़की

पूरा मामला भीलवाड़ा के गुलाबपुरा इलाके का है। जहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से चल रही थी। इसी दौरान अचानक उसका टायर फटा और स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। टक्कर होने के बाद गाड़ी में सवार दीपक, रोहित और वैष्णव की मौत हो गई। जबकि हिमाचल की रहने वाली 17 साल की एक नाबालिग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने बताया क्यों हुआ यह भीषण एक्सीडेंट

पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो भीलवाड़ा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ जहां अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपे जाएंगे। वहीं पुलिस का यह भी मानना है कि स्कॉर्पियो गाड़ी का आगे का टायर फटा। तेज स्पीड में चलने के कारण ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और यह पूरा हादसा हो गया। अब तक की जानकारी में सामने आया है कि सभी कुल्लू मनाली घूम कर आए थे। जो चित्तौड़गढ़ जाने वाले थे।