NEET EXAM NEWS :  जयपुर के बस्सी इलाके में डंपर-बाइक टक्कर में NEET परीक्षा देने जा रहीं दो युवतियों समेत तीन की मौत हो गई। इसलिए जो छात्र वाहन से एग्जाम देने जा रहे हैं वह समय और रफ्तार का ध्यान रखें। 

कोटा. NEET EXAM NEWS : जयपुर के बस्सी इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवाओं की जान चली गई। मृतकों में दो युवतियां शामिल हैं, जो NEET की परीक्षा देने के लिए घर से निकली थीं। सुबह करीब 8:45 बजे बजरी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

लड़कियों को संभलने तक का नहीं मिला मौका

पुलिस के अनुसार, यह हादसा बस्सी ओवरब्रिज के पास हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवतियों और युवक को संभलने का मौका नहीं मिला। डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया।

दोनों छात्राएं NEET एग्जाम देने जा रही थीं

मृतकों की पहचान 22 वर्षीय प्रिया और 21 वर्षीय खुशी के रूप में हुई है, जो बस्सी के दीपुरा गांव की रहने वाली थीं। दोनों छात्राएं NEET एग्जाम देने जा रही थीं। तीसरे युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

डॉक्टर बनने का सपना देखा लेकिन अंत खतरनाक हुआ

पुलिस को मौके से मिले दस्तावेज और मोबाइल के आधार पर दो की पहचान की गई है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। यह हादसा उन परिवारों के लिए दोहरा झटका बनकर आया, जो अपनी बेटियों के मेडिकल करियर के सपने देख रहे थे। प्रशासन ने फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद इलाके में गमगीन माहौल है।