सार
एक बाघ ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के वन विभाग में हड़कंप मचाकर रखा हुआ है। दरअसल, रणथंबोर नेशनल पार्क से भागा एक बाघ श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंच गया है।
जैसलमेर. बीते दिनों आपने यह खबर तो जरूर सुनी होगी कि नामीबिया से आए चीते कूनो नेशनल पार्क से राजस्थान के रणथंबोर नेशनल पार्क की तरफ से चरण करने लगे हैं। लेकिन अब राजस्थान के नेशनल पार्क के बाघ को मध्य प्रदेश का घना कूनो जंगल रास आ रहा है। रणथंबोर नेशनल पार्क से भटका हुआ एक बाघ T 136 कूनो की तरफ पहुंच चुका है। अधिकारी इसका दावा कर रहे हैं।
रणथंबोर नेशनल पार्क से भागे बाघ ने पार किया चंबल का जंगल
आपको बता दें कि रणथंबोर नेशनल पार्क का T 136 कई दिनों से राजस्थान के धौलपुर जिले के जंगलों में वितरण कर रहा था। यहां से यह है मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सीमा में भी पहुंच गया। लेकिन बाद में वापस लौट आया था। इसके बाद यह रणथंबोर भी पहुंचा लेकिन यह चंबल के जंगल को पार करके मध्य प्रदेश के श्योपुर तक पहुंच चुका है।
जंगल को पार कर पहुंचा कूनो नेशनल पार्क
इस बारे में राजस्थान के धौलपुर जिले के डीएफओ किशोर गुप्ता का कहना है कि रणथंबोर से निकला बाघ कई दिनों तक धौलपुर क्षेत्र में था, लेकिन अब वह यहां से काफी आगे निकल चुका है। कुछ इस तरह की संभावना जताई जा रही है कि वह कूनो के नेशनल पार्क की तरफ गया होगा।
कूनों पार्क के डीएफओ ने दी अहम जानकारी
हालांकि अभी इस बारे में कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश का कहना है कि अभी तक इलाके में बाघ का कोई मूवमेंट नहीं देखा गया है लेकिन राजस्थान से इसकी सूचना मिली है। फरवरी में नेशनल पार्क में बाघ के फुटमार्क भी मिले थे। वही आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब रणथंबोर का कोई बाघ कूनो की तरफ गया हो। इसके पहले भी T 38 रणथंबोर से कूनो की तरफ गया। जहां वह कई सालों तक विचरण करता रहा।