सार

सवाई माधोपुर में रणथंभौर टाइगर रिजर्व इलाके में एक चरवाहे का बाघ ने शिकार कर लिया। वह बकरियां चराने के लिए जंगल की तरफ गया था। रात में ग्रामीण गए तो उसकी क्षत विक्षत लाश बरामद हुई।

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर है। इस बारे में सोचते ही शरीर में डर के मारे झुरझुरी हो जाए उन हालात से एक शख्स गुजरा और अंत में उसकी मौत ही हो गई। परिवार ने उसकी लाश देखी तो उनकी भी चीखें निकल गईं। मामला सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भोर इलाके का है।

शरीर के कई हिस्से को बाघ ने खाया
रणथंभौर में टाइगर सफारी दुनिया भर में फेमस है और यहां पर जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक दुनियाभर से आते हैं। इसी जगह से देर रात एक युवक की लाश मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके शरीर के अधिकतर हिस्से को बाघ ने खा लिया है। उसके पैरों का हिस्सा और एक हाथ गायब है। मलारना डूंगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

पढ़ें अलवर में घर की बाउंड्री पर चढ़ा बाघ, सीसीटीवी देखा तो मकान मालिक के उड़े होश, लोगों में फैली दहशत, देखें VIDEO

शाम को बकरियों लौटीं पर चरवाहा नहीं
पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद नजदीक के गांव में रहने वाला बाबूलाल गुर्जर नाम का चरवाहा बकरियों को चराने के लिए जंगल की ओर चला गया था। शाम होने पर वह तो नहीं लौटा लेकिन बकरियां खुद ही गांव में घर पहुंच गईं। 

परिवार और गांव वाले तलाश में जंगल गए तो मिली लाश
परिवार के लोगों ने कुछ देर इंतजार किया लेकिन जब बाबूलाल वापस नहीं आया तो उसकी तलाश के लिए लोगों का समूह जंगल की ओर चला गया। थोड़ा अंदर जाते ही बाबूलाल का क्षत विक्षत शव पड़ा दिखा तो लोगों के होश उड़ गए। परिवार के लोग सदमे में आ गए। गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई। 

शव हाईवे पर रखकर धरने पर बैठा परिवार 
जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। परिवार मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने धरने को खत्म कराकर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिवार शव उठाने से इनकार कर रहा है।