सार
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो खून से बढ़कर होता है। दोस्ती में ऐसी मिसाल राजस्थान में बीजेपी विधायक कन्हैया लाला चौधरी ने पेश की है। जिन्होंने जिगरी दोस्त की मौत के बाद उनकी बेटी की शादी में 11 लाख का मायरा भरा। कहा कि बेटी आज से मैं तुम्हारा पिता हूं।
टोंक. राजस्थान के एक बीजेपी विधायक ने लोगों का दिल जीत लिया। उनके जिले के अलावा सोशल मीडिया पर उनकी वाह वाही हो रही हैं। लोग कह रहे हैं कि दोस्त हो तो ऐसा। विधायक ने काम ही ऐसा किया है। दरअसल विधायक ने अपने दोस्त की मौत होने के बाद उनकी बेटी की शादी का जिम्मा संभाला, लाखों रुपयों का मायरा भरा। उनको देखकर उनके अन्य बीजेपी नेताओं ने भी अपनी जेबें हल्की की और बेटी को धन के साथ ही आर्शीवाद भी दिया और उसके बाद बेटी को विदा किया।
विधायक के जिगरी दोस्त ऐसे छोड़ गए थे दुनिया
दरअसल टोंक जिले की विधानसभा सीट मालपुरा-टोडारायसिंह से बीजेपी विधायक कन्हैया लाल चैधरी चर्चा में है। चैधरी अपने क्षेत्र में विकास कार्य और जनता से जुड़े मुद्दों को जल्द ही निपटाने के चलते भी चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार जो किया वो और भी उम्दा था। दरअसल चैधरी के एक खास मित्र और बीजेपी नेता रामनारायण पारीक का अप्रेल 2021 में कोरोना के कारण निधन हो गया था। दोस्त की मौत के बाद उनका परिवार भी परेशान और हैरान था। ऐसे में चैधरी ने खुद को भी संभाला और पारीक के परिवार को भी संभाला। चैधरी ने कहा कि वे अच्छे साथी थे, उनकी कमी कभी नहीं भरी जा सकती है।
विधायक ने कहा-बेटी मैं तुम्हारे मामा की हैसियत से मायरा भरने आया हूं
ऐसे में अब पारीक की बेटी मानसी की शादी होने जा रही थी। परिवार के सामने फाईनेंस को लेकर समस्या होने लगी। ऐसे में जब चैधरी को पता चला तो वे रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर मानसी के घर पहुंच गए। मानसी ने रुपए लेने से इंकार कर दिया तो चैधरी ने इसका भी रास्ता निकाल लिया। उन्होनें कहा कि बेटी मैं तुम्हारे मामा की हैसियत से मायरा भरने आया हूं। ऐसा कहने के बाद उन्होनें ग्यारह लाख रुपए कैश और सोने के जेवरों का मायरा भरा। वहां मौजूद हर शख्स आखें नम किए था। चैधरी के देखा देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी अपनी जेबें ढीली की और बेटी को आर्शीवाद के रुपए में एक ही घंटे में पौने दो लाख रपुए दे दिए। चैधरी की इस विशेष सामाजिक कार्य और दोस्ती की चर्चा जोरों पर है।