सार
विधानसभा चुनाव 2023 में कुछ ही समय बचा है लेकिन कांग्रेस सरकार की आंतरिक कलह शांत नहीं हो रही है। एक बार फिर पायलट ने कारनाम कर दिया है और अपनी सरकार के मंत्री को लिखा लैटर और इसका जवाब मांगा है। खत पढ़ने के बाद मंत्री नहीं दिया कोई जवाब नहीं दिया।
टोंक (tonk news). अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगातार हमले करने वाले सचिन पायलट ने एक और हमला कर दिया है। पायलट ने सरकार के एक मंत्री को लैटर लिख दिया है और इसका जल्द से जल्द जवाब मांगा है। हालांकि मंत्री ने इस लैटर के बारे में पायलट को तो कोई जवाब नहीं भेजा है लेकिन इसकी सूचना सीएम को जरूर दे दी है। बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
बेमौसम आए आंधी तूफान से हुए नुकसान के सर्वे के लिए पायलट ने लिखा खत
दरअसल सचिन पायलट टोंक जिले के विधानसभा क्षेत्र से चुने गए विधायक हैं। टोंक जिले में गुरुवार रात आए आंधी अधंड़ के कारण 13 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। किसी का मकान टूट गया है तो किसी का वाहन नष्ट हो गया है। किसी के खेत में खड़ी फसलें तबाह और बर्बाद हो चुकी हैं। इन तमाम लोगों के लिए पायलट ने आपदा एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल को लैटर लिखा है और अपने जिले में जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे कराने की मांग की है और साथ ही नुकसान के बाद लोगों के आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। जल्द से जल्द ऐसा करने की मांग की गई है नहीं तो आंदोलन के लिए भी कहा गया है।
फिलहाल इस बारे में फिलहाल सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। हांलाकि टोंक जिले के अलावा राजस्थान के कई शहरों में आंधी अंधड़ के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है और लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से सर्वे के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में कुदरत का कहर: गर्मी नहीं बारिश से हो गई 13 लोगों की मौत, दादा के साथ पोता-पोती की कट गई गर्दन