सार

नवरात्रि के तीसरे दिन राजस्थान के टोंक में इतना भयानक एक्सीडेंट हुआ कि तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि मरने वालों के शव बुरी तरह सड़क पर बिखर चुके थे। आलम यह था कि पहचानना भी मुश्किल था।

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार में आ रही बाइक ट्रॉली के पीछे टकरा रग ई। इस एक्सीडेंट में तीन चचेरे भाईयों की मौत हो गई। जैसे ही हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को पता चला तो कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम सा छा गया है।

नवरात्रि के पर्व में भक्ति की जगह सुनाई दीं मौत की चीखें

दरअसल, यह भीषण हादसा टोंक जिले के मालपुरा थाना क्षेत्र में टोरड़ी और अंबापुरा के बीच मंगलवार देर रात को हुआ। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर घायलों को सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद मृत लोगों के शव निकाले गए। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। नवरात्रि के इस पर्व में जहां कल तक भक्ति के गीत सुनाई दे रहे थे, अब वहां मौत की चीखें सुनाई दे रही हैं।

मरने वालों के शव बुरी तरह बिखर चुके थे

बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि मरने वालों के शव बुरी तरह बिखर चुके थे। आलम यह था कि पहचानना भी मुश्किल था। हालांकि घायलों की मदद से पहचान की गई। पुलिस ने मरने वालों के पहचान शंकर, अजेय और गणेश के रूप में की गई है। वहीं एक युवक भवानी शंकर घायल है जो अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें- एक प्रेमी ऐसा भी: जिसने प्रेमिका के घर पर फेंक दिया बम, वजह जान पुलिसवाले भी शॉक्ड