भूल जाएंगे स्विमिंग पूल का मजा: अगर Visit कर लिए राजस्थान के 5 वॉटरफॉल्स
best tourist places to visit in rajasthan : राजस्थान गर्मी और रेत के लिए ही नहीं, बल्कि अपने खूबसूरत झरनों के लिए भी जाना जाता है। ये झरने गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाते हैं और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं।

राजस्थान में प्रकृति की सुंदरता की कोई सीमा नहीं
राजस्थान यानि रेगिस्तान जो रेत और गर्म हवाओं के लिए जाना जाता है, लेकिन राजस्थान में प्रकृति की सुंदरता की कोई सीमा नहीं है। अरावली पर्वतमाला के पहाड़ी इलाके में छिपे यहां के झरने (वॉटरफॉल) प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
भीषण गर्मी में भी ठंडक का अहसास
राजस्थान के खूबसूरत झरने आपको भीषण गर्मी में भी ठंडक और सुकून का अहसास कराते हैं। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के 5 ऐसे झरनों की, जो गर्मी में भी किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते।
1. गोरम घाट झरना (राजसमंद)
गोरम घाट को राजस्थान का "हिल स्टेशन" भी कहा जाता है। अरावली की वादियों में स्थित यह झरना मानसून के दौरान और भी खूबसूरत हो जाता है। यहां की ट्रेन यात्रा और पहाड़ियों के बीच गिरता पानी मन को शांति देता है।
2. मेनाल झरना, चित्तौड़गढ़
मेनाल झरना (चित्तौड़गढ़) मेनाल झरना अपनी ऊंचाई और घनघोर जलप्रवाह के लिए जाना जाता है। पास ही प्राचीन मंदिर भी हैं, जिससे यह स्थान धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता का संगम बन जाता है।
3. भेम झरना, कोटा
कोटा के पास स्थित भेम झरना एक अद्भुत पिकनिक स्पॉट है। यहां का हरियाली भरा माहौल और गिरता हुआ पानी परिवार और दोस्तों संग घूमने के लिए बेहतरीन जगह है।
4 पुर झरना, भीलवाड़ा
भीलवाड़ा जिले में स्थित यह झरना ज्यादा प्रसिद्ध नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग इसे "छुपा हुआ स्वर्ग" कहते हैं। बरसात के मौसम में यह झरना अपने पूरे सौंदर्य पर होता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

