सार
राजस्थान के जयपुर शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक परिवार में गैस लीकेज के बाद हुए धमाके में चार मासूम गंभीर रूप से झुलस गए। चारों को शहर के फेमस SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार की सुबह हुआ।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में रविवार की सुबह बड़ी खबर सामने आई। ग्रामीण इलाके में स्थित फागी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के चार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों बच्चे झुलस गए हैं। उनकी हालत कुछ गंभीर बनी हुई है। इसी कारण से जयपुर की जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। चारों को वर्तमान में s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जयपुर के फागी थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा
पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र 7 साल से लेकर 12 साल तक है और उनमें से कुछ करीब 30 फ़ीसदी तक झुलस गए हैं। फागी थाना पुलिस ने बताया कि रविवार की सवेरे देव नगर कॉलोनी में रहने वाले परिवार में सामान्य दिनों की तरह काम हो रहा था। परिवार के कुछ बच्चे आंगन में रखे हुए पलंग के आसपास खेल रहे थे। आंगन के नजदीक ही किचन है। वहां पर परिवार के एक बुजुर्ग महिला बच्चों के लिए चाय बनाने के लिए गई थी।
चाय बनाने के लिए गई महिला ने जलाया चूल्हा, हो गया धमाका
किचन में गैस लीकेज हो रही थी, इसका अंदाजा परिवार के महिला को नहीं लगा। उसने जैसे ही तीली जलाई अचानक तेज धमाका हुआ। महिला चमत्कारिक रूप से बच गई लेकिन किचन के बाहर खेल रहे बच्चा आग की चपेट में आ गए। दो बच्चों के हाथ और पैर दोनों जल गए। एक बच्चे का चेहरा और दोनों हाथ जल गए है। एक अन्य बच्चे के चेहरा, छाती और दोनों पैर जल गए हैं।
जयपुर के SMS हॉस्पिटल में भर्ती हुए मासूम
चारों को फागी में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद उन्हें जयपुर के s.m.s. अस्पताल में बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इस हादसे में घर में भी नुकसान हुआ है। किचन में रखा हुआ सामान जलकर नष्ट हो गया है। साथ ही घर के एक हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
पुलिस का मानना है कि सवेरे जल्दी किसी ने गैस का इस्तेमाल किया होगा और उस समय गैस का बर्नर पूरी तरह बंद नहीं किया होगा। इस कारण किचन में गैस फैल गई। परिवार की जो बुजुर्ग महिला चाय बनाने के लिए गई वह समझी कि यह सामान्य दिनों की तरह आने वाली दुर्गंध है। ऐसे में जैसे ही माचिस की तीली जलाई गई धमाका हो गया।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसाः पिता की मदद करने जा रहा था मासूम, एक्सीडेंट का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO आया सामने