सार
राजस्थान के कोटा में इतना भयानक कार एक्सीडेंट हुआ कि दो लड़कियों की मौत के बाद सड़क पर ही लाशें चिपक गईं। जिसने भी यह दृश्य दिखा उसका कलेजा कांप गया।
कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में आज सवेरे बड़ा सड़क हादसा हुआ हैं । हादसे में दो युवतियों की बुरी तरह कुचलने से मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस को सड़क से चिपकी हालत में दोनो के शव उठाने पड़े। हादसा कोटा जिले के सिमलिया थाना इलाके में आज सवेरे हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनो लड़कियों के शवों को मुर्दाघर में रखवाया गया है।
कोटा-बारां हाइवे पर दिखा यह खौफनाक मंजर
दरअसल आज सवेरे करीब साढ़े आठ बजे के आसपास सिमलिया कस्बे में रहने वाली ज्योति और वर्षा फैक्ट्री जाने के लिए अपने घर से निकली थी। वहां पर दोनो सिलाई भी सीख रहीं थी और अन्य काम भी करती थीं। दोनो कोटा - बारां हाइवे पर पावर हाउस बस्ती के सामने बस स्टॉप के नजदीक खड़ी बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान रोड के दूसरी ओर तेजी से दौड़ रही ईनोवा कार के चालक ने कार से संतुलन खो दिया। कार डिवाईडर की रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी ओर खड़ी वर्षा और ज्योति को रौंदती चली गई। दोनो ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया।
जानिए क्यों हुआ यह भीषण हादसा
पुलिस ने बताया कि ईनोवा चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसने बताया कि वह रात तीन बजे से गाड़ी चला रहा है। पुलिस का मानना है कि नींद की झपकी आने के कार गाड़ी बेकाबू हुई और फिर इस तरह का हादसा हुआ है।