सार
राजस्थान में वैलेंटाइन डे के ठीक एक रात पहले उदयपुर में बड़ा बवाल हो गया। जिसका असर आज भी दिखाई दे रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं परिजनों ने मृतक की लाश घंटों से नहीं उठाई है।
उदयपुर (udaipur). उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में बीती रात बजरंग दल नेता राजू परमार की हत्या के बाद से उदयपुर में बवाल हो रहा है। भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है पुलिस की ओर से। इस हत्याकांड के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। सड़कों पर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस अफसर राजू के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अडे हुए हैं। हत्या की इस घटना के बाद से पुलिस अफसर आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं । पुलिस इस हत्याकांड को भी गैंगवार से जोड़कर देख रही है।
युवक का कुछ लोगों से चल रहा था विवाद
दरअसल राजू की देर रात सिर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रापॅर्टी का काम करने वाले राजू के कुछ लोगों से विवाद चल रहे थे। इन विवादों के चलते कई बार पुलिस केस तक हो चुके थे। राजू पर खुद पुलिस केस दर्ज थे। राजू के परिवार ने अब परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने, आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग रखी है। जब ये सब मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक शव नहीं उठाने के लिए कहा है।
पुलिस इस गैंगस्टर पर जता रही शंका
उधर इस हत्याकांड के बाद अब जेल में बंद एक गैंगस्टर पर शक की सुई घुम रही है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद दिलिप नाम के एक बदमाश के साथ राजू का एक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते वह कई दिनों से परेशान था और अकेले घर से बाहर भी नहीं निकलता था। कल रात वह अपने ऑफिस में बैठा था। बाइक सवार दो लडकों ने उसे बाहर बुलाया और शूट कर दिया। हत्या की जिम्मेदारी प्रीतम नाम के एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर ली। लेकिन कुछ देर बार ही मैसेज डिलिट कर दिया गया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में है।
इसे भी पढ़े- उदयपुर में बड़ा बवाल: जहां 1 साल पहले टेलर कन्हैयालाल की बर्बर हत्या की, वहीं फिर एक व्यक्ति को मारी गोली