सनसनीखेज मामला उदयपुर शहर से सामने आया है। यहां नाबालिग ग्रुप के लड़को ने परीक्षा देने आए छात्रों के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा की दोनों के बीच चाकूबाजी की घटना हो गई। इसके चलते स्टूडेंट्स को चोट आई। हालात ये हुई की पुलिस को बुलाना पड़ा।
उदयपुर (udaipur). राजस्थान के उदयपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में एग्जाम देने के लिए आए 2 छात्रों के गुट आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि इन्होंने एक दूसरे पर चाकूबाजी करना शुरू कर दी। इसमें स्टूडेंट्स को चोट भी आई है। स्कूल के बाहर खून के छींटे छींटे हो गए। आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल स्टूडेंट को अस्पताल ले जाया गया। वही हमला करने वाले दूसरे स्टूडेंट्स घटना के बाद से ही फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़े नाबालिग बच्चे
दरअसल उदयपुर के सेक्टर 14 निवासी हीराचंद का बेटा विशाल गुप्ता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था। इसी दौरान स्कूल के बाहर दो तीन स्टूडेंट्स आए। जिनमें एक के हाथ में चाकू भी था। रंजिश के चलते दोनों ने आपस में झगड़ा करना शुरू कर दिया। तीनों स्टूडेंट ने विशाल पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके चेहरे से काफी ज्यादा खून बहने लगा। और सड़क पर खून ही खून हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल को हॉस्पिटल पहुंचाया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
-1681451238308.jpeg)
सड़कों में बहा छात्रों का खून
इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमलावर छात्र स्टूडेंट के बाद फरार हो गए। हालांकि अभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। मामला प्राथमिक तौर पर आपसी रंजिश का ही लगता है। विशाल के पिता ने रिपोर्ट दी है जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं अब विशाल की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि घटना में उसका एक से डेढ़ यूनिट खून बह गया।
इसे भी पढ़े- राजस्थान का खौफनाक CCTV: पुलिसकर्मी पर इस तरह चाकूओं से किया हमला, काट डाला हाथ..देखिए भयानक सीन