Udaipur Files Controversy : ‘उदयपुर फाइल्स' फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की है।
Udaipur Files Row: उदयपुर 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की है। अब सवाल यह है कि क्या फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंचेगी या कानूनी पेंच में और उलझेगी?
सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म में कुछ बदलावों के निर्देश दिए हैं। इसके तहत फिल्म को एक बार फिर सेंसर बोर्ड (CBFC) से सर्टिफिकेट लेने की प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें समय लग सकता है।
अब तक लगे हैं 6 नए कट और बदला गया डिस्क्लेमर
फिल्म निर्माता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने कोर्ट को बताया कि मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार फिल्म में 6 दृश्य हटाए गए हैं और डिस्क्लेमर में भी बदलाव किया गया है। गौरतलब है कि पहले सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को 55 कट्स के साथ पास किया था, लेकिन अब संशोधित संस्करण को फिर से मंजूरी लेनी होगी। कोर्ट ने कहा कि फिल्म रिलीज को लेकर जल्दबाज़ी नहीं की जा सकती और जब तक नया प्रमाणपत्र नहीं मिलता, तब तक फिल्म रिलीज नहीं होगी।
क्या है ‘उदयपुर फाइल्स’ असली विवाद?
इस फिल्म के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और हत्या आरोपी मोहम्मद जावेद ने याचिका दायर की है। उनका कहना है कि फिल्म का उद्देश्य एक समुदाय को बदनाम करना है और यह चल रही कानूनी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।
कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है फिल्म
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ उस दर्दनाक हत्याकांड पर आधारित है जिसमें दर्जी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया था।
क्या इस तारीख को रिलीज होगी ‘उदयपुर फाइल्स’?
अब सबकी निगाहें 30 जुलाई की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि फिल्म को हरी झंडी मिलेगी या फिर कोई नया मोड़ सामने आएगा। हालांकि मीडिया में खबरें यह भी चल रही है कि फिल्म अगले महीने यानि 8 अगस्त को रिलीज होगी। हालांकि फाइनल तारीख कोर्ट के फैसले के बाद तय होगी।
