लेह लद्दाख नहीं बल्कि राजस्थान के ये 2 शहर है कुंवारों की पहली पसंद, देखें फोटो
जब भी बात यूथ कैटेगरी के घूमने की आती है तो लेह लद्दाख या मनाली का नाम जरूर आता है। लेकिन राजस्थान के दो शहर युवाओं को काफी पसंद आ रहे हैं।
| Published : Aug 09 2024, 01:33 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान के सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले शहर
राजस्थान के दो सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले शहर में उदयपुर और राजधानी जयपुर का नाम शामिल है। हाल ही में ऑनलाइन पोर्टल आउटलुक ट्रैवल द्वारा बैचलर्स टूरिज्म सिटीज की तरफ से घोषणा की गई, जिसमें उदयपुर को छठा स्थान और राजधानी जयपुर को पांचवा स्थान मिला है।
उदयपुर और जयपुर में युवा पर्यटकों की भीड़
उदयपुर और जयपुर में हर साल हजारों युवा पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि दोनों शहर में हेरिटेज प्लेस के अलावा अरावली की पहाड़ियां आदि स्थित है। जहां युवा घूमना पसंद करते हैं।
उदयपुर और जयपुर में कई बड़े क्लब
राजस्थान के उदयपुर और जयपुर शहरों में कई बड़े क्लब और होटल भी है। जो युवाओं की पार्टी के लिए एक बेहतरीन जगह है। इसलिए यह युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है।
जयपुर के टूरिज्म प्लेस
बात करें जयपुर की तो नाहरगढ़ सफारी,आमेर महल, जलमहल आदि टूरिज्म प्लेस है। वहीं उदयपुर में सज्जनगढ़ का किला, सिटी पैलेस बेहद खास जगह है।
पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर को पूरे दुनिया में पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। यहां का सबसे बड़ा आर्कषण हवा महल है।
बेस्ट हनीमून स्पॉट है उदयपुर और जयपुर
केवल कुंवारे लड़के ही नहीं बल्कि शादी-शुदा कपल भी हनीमून मनाने के लिए उदयपुर और जयपुर की तरफ रूख करते हैं।
राजस्थान में महल
राजस्थान में ऐसे कई खूबसूरत राजा-महराजाओं के द्वारा बनाए गए महल है, जिसे देखकर पर्यटकों को काफी आनंद आता है।
राजस्थान का स्वर्णीम इतिहास
राजस्थान अपने स्वर्णीम इतिहासों को लेकर काफी प्रसिद्ध है। यहां का अतीत काफी गौरवशाली भी है। इसकी तलाश में भी हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं। इसमें विदेशी सैलानियों की भी संख्या काफी होती है।