- Home
- States
- Rajasthan
- गोल्डन लहंगा पहन कर आई नताशा तो लट्टू हो गए हार्दिक पांड्या: रात तक जमकर मचा डांस, हल्दी में होली, देखिए PHOTOS
गोल्डन लहंगा पहन कर आई नताशा तो लट्टू हो गए हार्दिक पांड्या: रात तक जमकर मचा डांस, हल्दी में होली, देखिए PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में 14 और 15 फरवरी को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा ने उदयपुर के होटल लेमन ट्री और रैफल्स में ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की। वैलेंटाइन डे के दिन इस कपल ने बड़े ही खुशनुमा अंदाज में ईसाई रीति रिवाज से शादी की।
जिसमें क्रिकेटर हार्दिक पांड्या कोट पेंट और उनकी पत्नी नताशा अपने 2 साल के बेटे के साथ वाइट गाउन में नजर आई। गाउन भी इतना ज्यादा बढ़ा की पूरी की पूरी सीढ़ियां ही कवर हो जाए।
नताशा का यह गाउन इतना ज्यादा बढ़ा था कि 2 लोगों को तो इसे उठाकर चलना पड़ा। 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन ईसाई रीति रिवाज से शादी होने के बाद 15 तारीख को बारी आई हिंदू रीति रिवाजों से शादी की।
सबसे पहले सुबह हल्दी का प्रोग्राम हुआ। इसमें मेहमानों ने गुलाल की होली भी खेली। इसके बाद रात को हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा ने दूसरी शादी की।
हिंदू रीति-रिवाजों से होने वाली इस शादी में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या शेरवानी पहने हुए तो उनकी पत्नी नताशा रेड और गोल्डन कलर के लहंगे - चुन्नी में आई।
जैसे ही नताशा ट्रेडिशनल वेडिंग गाउन पहुंच कर स्टेज पर पहुंची तो हार्दिक पांड्या उसे देख नाचने लगे।
और जब नताशा ने अपना घूंघट हटाया तो सभी जोर-जोर से हूटिंग करने लगे। इसके बाद बारी आई डांस की। पहले तो दोनों पति-पत्नी ने स्टेज पर डांस किया।
इसके बाद गुलाब के फूलों की बरसात के बीच दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और फिर बारी आई फेरों की। और फिर करीब ढाई घंटे तक फेरे चलने के बाद दोनों ने जमकर डांस भी किया।
इसे भी पढ़े- पत्नी नताशा संग हार्दिक पांड्या ने उदयपुर में लिए सात फेरे, विंटेज कार में सवार होकर निकाली बारात
जश्न भरी रात में शादी के सभी कार्यक्रम अटेंड करने के बाद वेडिंग में आए मेहमानों ने रात करीब 11 बजे बाद एक साथ बैठकर डिनर इंजॉय किया। आपको बता दें कि करीब ढाई साल पहले क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनोविक ने सगाई होने की जानकारी दी। इसके बाद दोनों के बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ।
उदयपुर में हुए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी में अपने माता-पिता के साथ 2 साल का बेटा भी मौजूद रहा। इस शाही शादी में कई क्रिकेटर के साथ कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। शादी में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी, महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह, बॉलीवुड एक्ट्रेस जय भानुशाली सहित कई वीआईपी हस्तियां शामिल रही।
शादी के कार्यक्रम होने के बाद अब लगभग सभी मेहमान वापस लौट चुके हैं। बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या अपने सिटी में भी एक डिनर का कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। हालांकि इस पर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है।