सार
राजस्थान के उदयपुर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुलिसवाले की बीवी ने अपने हेड कांस्टेबल पति पर रेप और 3 महीने के गर्भ का अबॉर्शन करने का आरोप लगाया है। वजह है कि पत्नी को उसने आईफोन नहीं दिलाया था।
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति पुलिस हेड कांस्टेबल पर रेप करने और 3 महीने के गर्भ का अबॉर्शन करने का आरोप लगाया है। साथ ही महिला का कहना है कि उसके पति ने झूठ बोलकर उससे शादी की है जबकि उसके एक पत्नी पहले भी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस वाले की दो बीवी...तलाक दिए बिना कर ली दूसरी शादी
पति हेड कांस्टेबल उदयपुर का ही रहने वाला है। जबकि उसकी पत्नी दूसरे एरिया की। पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका पति पहले से शादीशुदा है। यह बात उसके पति ने उसे नहीं बताई और उसके साथ जोधपुर के आर्य समाज में 1 अप्रैल को शादी कर ली इसके बाद कहा कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। लेकिन हकीकत यह है कि कोई तलाक नहीं हुआ।
पत्नी ने पति के बारे में किए कई खुलासे
महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे अपराधियों की तरह मारता था। 20 जुलाई को भी पूरी तरह से मारा जिसके बाद उसके खून निकलना शुरु हो चुका था। महिला प्रेगनेंसी के बाद भी उसके पेट पर लात मारी। जब महिला ने अस्पताल में इलाज करवाया तो पता चला कि बच्चे ने मूवमेंट करना बंद कर दिया। अब केवल अबॉर्शन ही करवाना पड़ेगा। फिलहाल पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
बीवी ने अपने पुलिवाले पति पर दर्ज कराया रेप का मामला
दूसरी तरफ पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने एक कॉन्स्टेबल के साथ मिलकर उसे फंसाया है। 22 जुलाई को जब वह अपने साथ पत्नी को लेकर कहीं जा रहा था इसी दौरान उसके साथी कांस्टेबल ने उसका पीछा किया कई बार गाड़ी के सामने गाड़ी लगाने की कोशिश की लेकिन हम वह बच निकले। उसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने उसके खिलाफ 23 जुलाई को पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया। हेड कांस्टेबल का कहना है कि उसकी पत्नी ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था ऐसे में उसे लगता है कि मेरे कहने पर ही मामला दर्ज करवाया गया। ऐसे में मेरी पत्नी और कॉन्स्टेबल मुझे फंसा रहे हैं। जबकि हकीकत तो यह है कि मेरी पत्नी ने मुझ से डेढ़ लाख का आईफोन मांगा जब मैंने वह नहीं दिलाया तो यह सब किया गया। वही इस पूरे मामले में हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने वाली उसकी पत्नी की मां यानी हेड कांस्टेबल की सास उस के पक्ष में है जिस का कहना है कि उसकी बेटी के द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत है।