सार
राजस्थान के उदयपुर से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने एक युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर जानवरों की तरह पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के झाडोल थाना इलाके से बेहद हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है । झाडोल थाना क्षेत्र में स्थित जंगलों में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर बांधा गया और उसे डंडे और रस्सों से पीटा गया । उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। शनिवार की इस घटना के बाद अब इस घटनाक्रम का वीडियो आज सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये क्रूरता अफेयर से जुड़ी हुई है...
झाडोल थाना पुलिस ने बताया कि पूरा मामला एक अफेयर की कहानी से जुड़ा हुआ है । झाडोल पुलिस ने बताया कि झाडोल के गोगुंदा निवासी दुर्गेश लाल शनिवार शाम को झाड़ोल इलाके से होता हुआ मंदिर की तरफ जा रहा था। इस दौरान जंगल के रास्ते में उसे गांव में ही रहने वाले प्रभु लाल, बद्रीलाल और भेरूलाल मिले । तीनों ने दुर्गेश को रोक लिया और उसे धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
पेट और पीठ पर डंडों और रस्से बरसाते रहे
दुर्गेश ने पूछा तो उन्होंने कहा कि तूने परिवार की एक महिला को छेड़ा है और उसे भगाकर ले जाने की कोशिश की है। दुर्गेश ने कहा कि यह सब झूठ है , लेकिन उसके बावजूद भी तीनों लड़कों ने दुर्गेश के साथ गंभीर मारपीट की । उसके पैर रस्सी से बांधकर नजदीकी एक पेड़ पर उसे उल्टा टांग दिया और उल्टा टांगने के बाद उसके पेट और पीठ पर डंडों और रस्सों से मारपीट की । नजदीक से गुजर रहे लोगों ने दुर्गेश को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन लोगों के साथ भी धक्का-मुक्की की।
वीडियो देख हरकत में आई पुलिस
उसके बाद काफी देर मारपीट कर आरोपी दुर्गेश को इसे हालत में छोड़ गए । बाद में किसी ने दुर्गेश को नीचे उतारा, वह काफी देर तक अचेत पड़ा रहा । बाद में जैसे-तैसे उठकर घर गया और उसके बाद पुलिस थाने गया । आज सवेरे उसने पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी तो पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए भेरूलाल समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि उसने उनके परिवार की किसी भी महिला से छेड़छाड़ नहीं की है। तीनो लोग उसे पुरानी रंजिश सकते हैं इस कारण उन्होंने बहाना बनाकर मारपीट की है । पुलिस ने मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।