सार

Udaipur News : राजस्थीव के उदयपुर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने एक कुत्ते के साथ ऐसी क्रूरता कि वो मंजर देखकर आपका दिल दहला जाएगा। 

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) में एक दिल दहला देने वाला (shocking crime stories) मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने निर्दयता की सारी हदें पार कर दीं। एक सिरफिरे ने एक कुत्ते को स्टील की चेन से बांधकर अपनी बाइक के पीछे घसीटा। इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

महिला ने दिखाई हिम्मत, रोकी क्रूरता

 यह घटना उदयपुर के बलीचा इलाके की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक महिला ने यह अमानवीय हरकत देखी, तो उसने तुरंत बाइक सवार को रोका और सवाल किया – "आप ये क्या कर रहे हैं? क्या आप इंसान भी हैं?" महिला के गुस्से के बावजूद आरोपी पहले टालमटोल करता रहा, लेकिन जब उसने देखा कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है, तो मजबूरन कुत्ते को चेन से मुक्त करना पड़ा। उसने कहा – "अरे जाने दो, मैंने खोल दिया, अब वीडियो मत बनाओ।"

उदयपुर में पांच दिन में पशु क्रूरता का दूसरा मामला

  • इस घटना ने सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस मामले में गोवर्धन विलास पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
  • गौरतलब है कि यह उदयपुर में बीते पांच दिनों में दूसरी बार ऐसा मामला सामने आया है। इससे पहले गारीयावास इलाके में एक युवक को सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ते को लाठी से बेरहमी से मारते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा यह वीडियो वायरल होने के बाद #JusticeForDogs जैसे हैशटैग ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
  • हालांकि यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि प्रशासन इस तरह की क्रूरता को रोकने के लिए क्या कदम उठाएगा। पशु प्रेमियों का कहना है कि यदि आरोपियों को सजा नहीं मिली, तो ऐसी घटनाएं बढ़ती ही जाएंगी।

वीडियो में देखिए जब इंसान बना हैवान