सार
राजस्थान में आने वाले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके चलते तैयारियां तेज हो गई है। वहीं उदयपुर सीट पर एक और भाजपा नेता ने अपनी दावेदारी पेश करने की तैयारी कर ली है। इसी नेता ने पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को न्यौता दिया है।
उदयपुर (Udaipur news). राजस्थान में अब विधानसभा चुनावों में अब कुछ महीनों का ही समय बचा है। चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है। दोनों ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी लगातार अब इस हॉट सीट पर मजबूत चेहरा देख रही है। इसी बीच उदयपुर की सीट पर देश के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम भी स्टार प्रचारक के रूप में सामने आ सकता है। पंडित धर्मेंद्र शास्त्री को उदयपुर आने के लिए एक जनप्रतिनिधि ने आमंत्रित किया है।
उदयपुर सीट पर एक और नेता ने पेश की दावेदारी
गौरतलब है कि गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाने के बाद उदयपुर सीट से जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र, उपमहापौर पारस सिंघवी, अलका मुंदड़ा सहित कई लोगों का नाम आगे था। लेकिन इसी बीच डूंगरपुर के पूर्व सभापति और स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान के संयोजक केके गुप्ता ने भी अपनी ताल ठोक दी है। हालांकि उनका इस बारे में अभी कहना है कि वह पार्टी के बताए दिशा-निर्देशों पर ही चल रहे हैं। लेकिन हाल ही में के के गुप्ता पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर आए हैं। जिन्होंने शास्त्री को उदयपुर आने का न्यौता दिया है।
बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दिया न्योता
ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि के के गुप्ता पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपने स्टार प्रचारक के रूप में उदयपुर बुला रहे हैं। हालांकि इस बारे में गुप्ता का कहना है कि पार्टी जो डिसाइड करेगी वही ठीक होगा मैंने डूंगरपुर में 5 बार बीजेपी का बोर्ड बनाया और मैं खुद 5 बार सभापति रहा हूं। इसके बाद मैंने स्वच्छ भारत मिशन में भी बेहतरीन काम करके अभियान को आगे बढ़ाया है।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो उदयपुर में चुनाव के दौरान एक बार फिर टेलर कन्हैयालाल की तालिबानी हत्या का मामला जा सकता है। जानकारों के मुताबिक बीजेपी इस मामले को लेकर चुनाव में कांग्रेस को आड़े हाथ ले सकती है।
इसे भी पढ़े- नगर निकाय चुनाव में BJP प्रत्याशियों के लिए 75 सभाएं करेंगे CM योगी, 24 अप्रैल को कई जिलों में है कार्यक्रम