सार

राजस्थान के उदयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लाखों की कार को मालिक गधों से खिचवाते हुए शोरूम तक लाया इस दौरान लोग इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उदयपुर (udaipur news). राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल करीब पौने 18 लाख रुपए की क्रेटा गाड़ी को गधों के द्वारा खिंचवाते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह गाड़ी उदयपुर में ही रहने वाले एक शख्स की है। उसने करीब 2 महीने पहले यह कार खरीदी थी, लेकिन दो महीने में कई बार कार खराब हो गई तो वह कार को गधों के द्वारा खिंचवाते हुए शोरूम तक ले आया। अब कार को शोरूम के बाहर खड़ा कर दिया गया है और शोरूम मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

2 महीने पहले खरीदी थी लाखों की लक्जरी कार

पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली की उदयपुर जिले के सुंदरवास कस्बे में रहने वाले राजकुमार ने यह कार मादड़ी स्थित एक हुंडई शोरूम से ली थी। कार इतनी नई है कि अभी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आए। राजकुमार ने बताया कि 2 महीने के दौरान कार कई बार खराब हो गई। कार का एसी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, कार के गियर बहुत हार्ड हैं और कार भारी चल रही है। 2 दिन पहले डबोक में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे वहां से लौटते समय कार बीच में कई बार बंद हुई। इससे पहले भी कार को कंपनी में दो से तीन बार सही कराया गया लेकिन कंपनी वालों ने कोई खास रिस्पांस नहीं दिखाया।

कंपनी के खिलाफ मालिक ने इस तरह जाहिर किया गुस्सा

अब मंगलवार की सुबह सवेरे कार फिर से खराब हो गई। कंपनी में बात की तो कंपनी ने कहा कि कार को यहीं लाना होगा। कंपनी वालों से मदद मांगी कि वह टोचन का बंदोबस्त कर सके तो उसका पैसा भी मैं दूंगा, लेकिन कंपनी ने इस बारे में किसी तरह का बंदोबस्त करने से इंकार कर दिया। उसके बाद कार को गधों के द्वारा खिंचवाते हुए ढोल नगाड़े बजाते हुए लेकर आना पड़ा। अब कार को वापस शोरूम में जमा कराया है। वह लोग कार को फिर से सही करके देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बार जब तक नई कार नहीं मिलेगी तब तक कार नहीं लेंगे।