सार
पर्यटकों से गुलजार रहने वाले उदयपुर शहर में पुलिस ने स्टंट करने वाले 120 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर बाइक जब्त की है। अगर आप भी बाइक पर स्टंट करते हैं तो सावधान हो जाईये।
उदयपुर. बाइक और कार पर स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं है। अगर आप भी बाइक पर स्टंट करते हैं। तो सावधान हो जाईये, कहीं ऐसा नहीं हो कि आप भी बाइक पर स्टंट करें और पुलिस आपको पकड़कर ले जाए।
बाइक और कार जब्त
गर्मी की छुट्टियां चालू हो चुकी है। इसी बीच में राजस्थान में वेनिस सिटी के नाम से मशहूर उदयपुर शहर भी पर्यटकों से गुलजार है। केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि अन्य भी कई राज्यों से यहां लोग घूमने के लिए आ रहे हैं। इसी बीच उदयपुर पुलिस ने यहां 117 बाइक और पांच गाड़ियों को जब्त किया है।
बाइक पर स्टंट करने वाले धराए
दरअसल यहां पुलिस ने बाइक पर स्टंट करने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया जिसमें पूरे उदयपुर शहर में यह कार्रवाई की गई है।
हुडदंग मचाने वालों पर एक्शन
उदयपुर पुलिस के एसपी योगेश गोयल के अनुसार पिछले लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि उदयपुर में शाम और रात के समय कई बाइक चालक स्टंट करते हैं तो कई शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। ऐसे में यह विशेष अभियान चलवाया गया। जिसके तहत 122 बाइक और कार को जप्त किया गया है
राजस्थान में नंबर वन पर उदयपुर
आपको बता दे कि राजस्थान में टूरिज्म के मामले में आज भी उदयपुर शहर पहले नंबर पर आता है। यहां सर्दी हो या फिर गर्मी दोनों ही मौसम में तापमान अन्य शहरों की तुलना में कम रहता है। यही कारण है कि यह शहर हमेशा पर्यटन के मामले में आगे रहता है।