सार

पानी में करंट फैलने से राजस्थान के उदयपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें दो भाईयों की मौत हो चुकी है। वहीं तीन लोग गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

उदयपुर. राजस्थान की झीलों की नगरी यानी उदयपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। उदयपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित डीटी थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो भाईयों की मौत हो चुकी है, तीन अन्य अस्पताल में भर्ती हैं और सभी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मामला मोरडूंगरी गांव का बताया जा रहा है।

करंट की चपेट में पूरा परिवार

दरअसल गांव में रहने वाले हकरा मीणा का पूरा परिवार करंट की चपेट में आ गया। परिवार में पांच बच्चे भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हकरा मीणा और उसकी पत्नी एवं बड़ा बेटा गेबालाल गांव के पास से गुजरने वाली नदी के नजदीक सिंचाई के लिए पानी का बंदोबस्त कर रहे थे। इस दौरान एक कच्चे कुएं में साफ सफाई कर वहां से मलबा हटा रहे थे। कुएं में नीचे ही पानी की मोटर भी लगी हुई थी जिस पर मलबा गिर गया। उसे हटाने के लिए हकरा मीणा और उसका बेटा गेबालाल पानी में उतरे। लेकिन इस दौरान अचानक पानी में करंट फैल गया।

यह भी पढ़ें: सादगी और खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं है एमपी की ये महिला अफसर

बाप बेटे की तुरंत मौत

पिता और पुत्र वहीं जड़ हो गए। उसके बाद हकरा की पत्नी और चार बच्चे भी उनको बचाने के लिए पानी में उतर गए। देखते ही देखते पूरा परिवार करंट की चपेट में आ गया। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस बारे में गांव के लोगों को सूचना दी। बाद में पूरे परिवार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में गेबालाल और उसके छोटे भाई श्याम लाल की मौत हो चुकी है। पिता हरका मीणा, मां, गेबालाल के छोटे भाई बहन मनीषा, अनिल और आशा अस्पताल में भर्ती हैं। सभी गंभीर हालात में बताए जा रहे हैं। घटना गुरुवार दोपहर की है। गुरुवार रात तक दो मौतें हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: यूपी में चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी, क्या है चक्कर