सार
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर में चार-पांच दिन पहले चाकूबाजी के चलते घायल हुए नाबालिग स्टूडेंट की सोमवार को मौत हो गई। देर रात तक परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद आज सुबह मृतक का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सुबह अंतिम संस्कार के बीच भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की थी। वही उदयपुर शहर में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वही आज भी उदयपुर में स्कूल और कॉलेज की छुट्टी होने के साथ नेट भी बंद है।
परिवार को 51 लाख और सरकारी नौकरी
आपको बता दें कि सोमवार को मौत होने के बाद मृतक छात्र का शव मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया। आज सुबह करीब 4:30 बजे परिजनों को शव दिया गया। परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनी कि पीड़ित परिवार को 51 लाख का मुआवजा, संविदा नौकरी आदि दी जाएगी। इसके बाद परिवार शव लेने को तैयार हुआ।
अंतिम संस्कार के दौरान 1000 पुलिसकर्मी तैनात
देर रात से उदयपुर के आईजी अजयपाल लांबा और प्रशासन के अन्य अधिकारी पूरी स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। आज सुबह अंतिम संस्कार के दौरान भी उदयपुर शहर में करीब 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जा चुके हैं। अंतिम संस्कार होने के बाद भी उदयपुर में अगले दो से तीन दिन इसी तरह पुलिसकर्मी तैनात किए जा सकते हैं। हो सकता है कि नोटबंदी भी फिलहाल जारी रहे।
उदयपुर के कई इलाकों में पसरा सन्नटा
इससे पहले सोमवार को जब छात्र की मौत की खबर फैली तो उदयपुर में अचानक से 6 से ज्यादा बाजार बंद भी हुए और कई इलाकों में सन्नाटा पसर गया। यहां तक की कुछ लोगों ने तो कर्फ्यू की अफवाह भी फैला दी। लेकिन पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और लगातार व्यवस्थाएं की। पुलिस को संभावना थी कि लोग अस्पताल में आ सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने मृतक छात्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद ही अस्पताल में आम लोगों की एंट्री भी बंद कर दी थी।
आरोपी को फांसी की सजा मांग
वही इस मामले में हिन्दू संगठनो से जुड़े लोगों का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए। आपको बता दे कि 16 अगस्त को उदयपुर की एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 15 साल के नाबालिग छात्र को उसकी ही स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे धर्म के छात्र जगह-जगह ने चाकू मार दिया था। हालांकि मामले में नाबालिग छात्र और उसके पिता को पकड़ा जा चुका है। वहीं पुलिस इस मामले में अब केस को केस ऑफिसर स्कीम के तहत लेकर जांच शुरू करेगी।
यह भी पढ़े-उदयपुर ब्रेकिंग: चाकूबाजी मामले में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत