सार

राजस्थान के उदयपुर शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जर्जर मकान गिरने से बच्ची समेत तीन लोगों की दर्दनाक तरीके से गई जान। मासूम बच्ची कुछ देर खेलने के लिए पड़ोसी के घर गई थी तभी ये भयकंर एक्सीडेंट हो गया।

उदयपुर (udaipur News). झीलों की नगर उदयपुर से बारिश के बाद मौत का मातम मच गया। बरसात के कारण मकान की जर्जर दीवार गिर गई और उसके नीचे दबने से पांच साल की मासूम बच्ची, परिवार की बुजुर्ग महिला और उनका बेटा, तीनों की मौत हो गई। दो लोगों ने देर रात दम तोड़ दिया और तीसरे की आज सवेरे इलाज के दौरान जान चली गई। उदयपुर जिले के सूरजपोल थाना इलाके का यह मामला है।

उदयपुर में रहने वाला परिवार श्रीनाथ जी मंदिर से है नाता

पुलिस ने बताया कि श्रीनाथ जी की हवेली की एक दीवार बारिश के कारण जर्जर हो चली थी। यही दीवार मकान में रहने वाले लोगों पर आ गिरी। जिस परिवार में यह हादसा हुआ है वह परिवार राजसमंद में स्थित भगवान श्रीनाथ जी के मंदिर से ताल्लुक रखता है। मकान की दीवार गिरने से पांच साल की अनन्या, 65 साल की संगीता देवी और 42 साल के उनके बेटे रोहित की मौत हो गई।

मासूम बच्ची की खेलते खेलते आ गई मौत

पुलिस ने बताया कि पांच साल की बच्ची पड़ोस में रहती थी और रात को ही परिवार की बुजुर्ग महिला संगीता देवी के पास खेलने गई थी। कुछ देर के बाद वह वापस अपने घर लौटने वाली थी लेकिन इस दौरान हादसा हो गया। जिस समय दीवार गिरी उस समय संगीता देवी और उनका बेटा रोहित एक बैड़ पर बैठे थे और संगीता देवी के साथ ही अनन्या बैठी खेल रही थी। वह अक्सर संगीता देवी के पास खेलने आती थी। उनके पति सतीश शर्मा दूसरे कमरे में बैठे थे इस कारण वे इस हादसे में बच गए।

उदयपुर शहर में रुक रुककर हो रही बारिश

उल्लेखनीय है कि उदयपुर में सोमवार को सवेरे सात बजे से रात नौ बजे तक रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान कई कस्बों में तो तीन से चार घंटों तक लगातार बारिश का दौर भी चला। जिस इलाके मंे दीवार गिरी और तीन लोगों की मौत हुई, उस इलाके में करीब तीन घंटे तक बारिश हुई थी।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में मानसून की खतरनाक एंट्रीः पहले ही दिन 4 लोगों की मौत