सार

उदयपुर में 60 हजार रुपये में पत्नी ने अपने जीजा को पति के हत्या की सुपारी दी। सुपारी लेने वाले जीजा ने अपने साढू का बड़ी बेरहमी से गला काट दिया और लाश फेककर फरार हो गया। पुलिस के हत्थे चढ़े इन आरोपियों ने जो कुछ भी बताया उसे सुनकर सब सन्न रह गए।

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले से ये खबर है। जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र में मिले एक शव का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस इस मामले को हादसा मान रही थी, पता चला यह सोचा समझा हत्याकांड था और इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, मरने वाले की पत्नी ही थी। कल रात पुलिस ने इसमें 3 आरोपी धर दबोचे। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

सड़क किनारे मिली थी युवक की लाश

दरअसल मंगलवार रात पुलिस को घाटा लालपुरा वननाका क्षेत्र के नजदीक 35 साल के देलाराम की लाश मिली थी। उसके सिर और गले पर चोट के गंभीर निशान थे और पैरों की अंगुलियां कटी हुई थीं। सड़क पर लाश मिली तो पुलिस को लगा यह सड़क हादसा हो सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला काटकर हत्या करने का खुलासा हुआ।

पुलिस को पत्नी पर गहराया शक, पूछताछ में खुल गई परत दर परत कहानी

पुलिस ने जांच पड़ताल की और परिवार से पूछताछ की तो देलाराम की पत्नी सीता पर पुलिस को कुछ शक हुआ। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने देवर लालुराम के बारे में बताया। पुलिस को बताया कि देवर और भाभी के बीच नाजायज संबध थे। इस बारे में कुछ दिन पहले पति देलाराम को पता चला गया था। इस कारण उसने अपने पति की सुपारी अपने ही जीजा आलुराम को दे दी।

भैंस खरीदने के बहाने घर से युवक को बुला ले गया था साढ़ू

आलुराम को 60 हजार रुपए में पति देलाराम को मारने का ठेका दिया गया। आलुराम मंगलवार देर शाम भैंस खरीदने के बहाने देलाराम को अपने साथ ले गया। दोनो ने सलूंबर इलाके में शराब पी और उसके बाद आलुराम ने देलाराम का गला काट दिया। उसे घसीटते हुए सड़क किनारे सुनसान जगह में फेंका तो उसकी तीन अंगुलियां कटकर अलग हो गई। पुलिस ने कल रात तीनों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने कहा कि सीता अनपढ़ है, लेकिन उसने यह पूरी साजिश रची। हांलाकि उसने पुलिस को बरगलाने की कोशिश बहुत की लेकिन उसकी दाल नहीं गली और आखिर में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

 

ये भी पढ़ें...

10 साल की दवा और पेट में 8KG की गांठ! क्या इस महिला को पता थी ये खौफनाक सच्चाई?

अपने ही घर में 27 घंटे तक टॉर्चर होता रहा इंजीनियर...गवांए 35 लाख, आखिर क्यों?