सार

राजस्थान में इस तरह की धोखाधड़ी का यह पहला मामला है। जहां एक यूट्यूबर के वीडियो चुराए और उन्हें दो करोड़ में बेच दिए। फिलहाल अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जयपुर. गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ीए शादी के नाम पर धोखाधड़ी ऐसी कई खबरें आपने सुनी होगी। लेकिन राजधानी जयपुर में एक अनोखी धोखाधड़ी हुई है। जहां कोई सामान नहीं बेचा गया बल्कि एक एनीमिस्ट के कोर्स को ही उससे ही सस्ते भाव में दिया गया। जब इस बात का पता एनीमिस्ट को लगा तो अब साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

3 हजार लोगों को बेंचे दो करोड़ के वीडियो

इस धोखाधड़ी का शिकार झोटवाड़ा निवासी यूट्यूब पर नंदकिशोर सिंह हुए। जिनका कहना है कि 2018 से वह 3क् एनीमेशन सिखाने का काम कर रहे हैं। जिनकी यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है। उनके कोर्स सिखाने के दौरान ही किसी ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और फिर इस कोर्स को बेचना शुरू कर दिया। यूट्यूब पर नंदकिशोर का कहना है कि उनके कोर्स की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके अब तक करीब 3 हजार लोगों को कोर्स बेचा जा चुका है। इस आधार पर उनके साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी हुई है।

राजस्थान में इस तरह की धोखाधड़ी का यह पहला माम

स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके किसी वीडियो को वायरल करना या फिर वीडियो फोटो को बेचने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि संभवतया राजस्थान में इस तरह की धोखाधड़ी का यह पहला मामला है। फिलहाल अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।