सार
जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल से एक ऐसा अनोखा मामला आया है जो शायद दुनिया का ऐसा पहला केस है। यहां एक लड़की के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पित्त की थैली में से पांच क्लिप निकली हैं।
जयपुर. राजस्थान का सबसे बड़ा और राजधानी जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल हमेशा चर्चा में रहता है। क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक जटिल से जटिल ऑपरेशन किए जाते हैं। लेकिन इस बार राजस्थान के इस अस्पताल में एक ऐसा ऑपरेशन किया गया है जो दुनिया में शायद पहले ही कभी किया गया हो।
यह दुनिया का शायद पहले ही ऐसा केस
दरअसल यहां डॉक्टर ने एक युवती की पित्त की थैली में से पांच सर्जरी क्लिप निकली है। अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि यह दुनिया का शायद पहले ही ऐसा केस होगा जिसमें पित्त की थैली में क्लिप मिली हो। डॉक्टर जीवन ने बताया कि दौसा जिले के बांदीकुई इलाके की रहने वाली एक युवती पिछले लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी। साल 2018 में प्राइवेट हॉस्पिटल में उसका ऑपरेशन करवा कर लेप्रोस्कोपी के जरिए उसकी पित्त की थैली को बाहर निकलवाया। लेकिन इसके बाद भी युवती को पेट दर्द की शिकायत रहने लगी। ऐसे में उसके घर वालों ने एसएमएस हॉस्पिटल में उसे भर्ती करवाया जब जांच की तो सामने आया कि उसकी पित्त की थैली का कुछ हिस्सा अभी भी बचा हुआ है जिसमें 6 एमएम की पथरी है।
पेट में क्लिप हैं... यह देखकर सभी हैरान रह गए
डॉक्टर ने बताया कि जब उसे पथरी को निकालने के लिए उन्होंने लेप्रोस्कोपी के जरिए ऑपरेशन शुरू किया तो उन्होंने देखा कि उसमें तो पांच क्लिप है यह देखकर सभी हैरान रह गए क्योंकि ऐसा कभी पहले नहीं देखा गया। डॉक्टर का कहना है कि वह इस केस को इंटरनेशनल जनरल में पब्लिश भी करवाएंगे। हालांकि डॉक्टर का इस मामले में कहना है कि ऑपरेशन के दौरान काम आने वाली क्लिप का उपयोग पित्त की थैली से करीब तीन एमएम दूर करना चाहिए जिससे कि क्लिप के खिसकने का खतरा न रहे।