UPSC 2024 Final Result Released : राजस्थान के युवाओं ने UPSC 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। गांवों से निकले होनहारों ने टॉप रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया, त्रिलोकसिंह ने 20वीं रैंक हासिल कर सबको चौंका दिया।

जयपुर . UPSC 2024 Final Result Released : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है और इस बार राजस्थान के होनहारों ने पूरे देश में राज्य का नाम रोशन किया है। छोटे गांवों से निकलकर इन युवाओं ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण के सामने कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।

UPSC परीक्षा में हासिल की 20वीं रैंक

जोधपुर जिले के भाखरी गांव से आने वाले त्रिलोकसिंह करणोत ने पहले ही प्रयास में 20वीं रैंक हासिल कर सभी को चौंका दिया। साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले त्रिलोक ने गांव में रहकर तैयारी की और सफलता का परचम लहराया। बताया जाता है कि त्रिलोक ने यह सफलता बिना कोचिंग के प्राप्त की है।

जयपुर के रिदम कटारिया की UPSC में 370वीं रैंक 

जयपुर के रिदम कटारिया, जो वर्तमान में ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं, ने 370वीं रैंक हासिल की। रिदम ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और शिक्षकों को दिया। उनकी मां शिल्पी शाह सरकारी शिक्षक हैं, जो बेटे के सपनों की सबसे बड़ी ताकत बनीं।

UPSC में पास करने वालों में बाड़मेर से कई युवा

बाड़मेर से भी कई युवाओं ने बाज़ी मारी। सुखराम मूंकर (448वीं), खेतदान (689वीं), तनमय मंसूरिया (832वीं), और लोकेंद्र कुमार (954वीं रैंक) के साथ जिले ने अपना दमखम दिखाया। तनमय के पिता बाड़मेर के PMO डॉ. बीएल मंसूरिया हैं। तनमय ने चौथे प्रयास में सफलता पाई है।

सीकर की नम्रता मीणा प्रेरणा बनकर उभरीं

सीकर जिले के नीमकाथाना से नम्रता मीणा ने 743वीं रैंक हासिल कर लड़कियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं। इन युवाओं की कहानियां दिखाती हैं कि राजस्थान अब केवल रेगिस्तान का प्रदेश नहीं, बल्कि प्रतिभा का भी केंद्र बन चुका है।