- Home
- States
- Rajasthan
- अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने दोनों बच्चों के पकड़े हाथ, पत्नी ने बेटी को लिया गोद और चल दिए आमेर किला देखने
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने दोनों बच्चों के पकड़े हाथ, पत्नी ने बेटी को लिया गोद और चल दिए आमेर किला देखने
us vice president india visit : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस चार दिन के भारत के दौरे पर हैं। उनके साथ उनकी पत्नी ऊषा वेंस और बच्चे भी साथ आए हुए हैं। दूसरे दिन वह जयपुर के आमेर किले की भव्यता देखने पहुंचे।

आमेर किले को देखने पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति
अमेरिका के उपराष्ट्रपति J.D. Vance अपनी पत्नी ऊषा वेंस और बच्चों के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हुए हैं। इस दौरान दूसरे दिन वो जयपुर पहुंचे। जहां वह रविवार को जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले पहुंचे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने जाना किले का इतिहास
अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने इस दौरान आमेर किले में राजपूताना स्थापत्य कला और मुगल शैली में बने इस भव्य किले की खूबसूरती को नजदीक से देखा और किले के ऐतिहासिक महत्व को भी समझा।
बेटी को गोद में लेकर किले को देखने पहुंची ऊषा वेंस
एक तरफ जहां अमेरिका के उपराष्ट्रपति आमेर फोर्ट के विजिट के दौरान अपने दोनों बेटों की उंगली थामे नजर आए तो वहीं उनकी भारतीय मूल की पत्नी ऊषा वेंस अपनी बेटी को गोद में लिए-लिए किले का दीदार किया।
J.D. Vance ने फोर्ट पर लगी चित्रकारी को निहारा
J.D. Vance और उनके परिवार ने खास तौर पर शीश महल को सराहा, जिसकी दीवारें विदेशी कांच से सजी हैं। कहा जाता है कि यहां रोशनी की एक किरण से पूरा कमरा जगमगा उठता है। वहीं, उन्होंने गणेश पोल के आगे रुककर उसकी दीवारों पर की गई बारीक चित्रकारी को निहारा।
राजस्थान के सीएम और डिप्टी सीएम ने किया स्वागत
जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति आमेर फोर्ट और जयपुर पहुंचे, तो साथ में राजस्थन के सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वो राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिज़नेस डेलीगेट को संबोधित करेंगे
किसने बनाया था आमेर किला
बता दें कि आमेर किला, जिसे ‘आमेर फोर्ट’ के नाम से भी जाना जाता है, कभी कछवाहा राजवंश की राजधानी रहा था। जयपुर बसने से पहले, 1727 तक आमेर ही शाही निवास था। इस किले का निर्माण 1592 में मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में से एक राजा मानसिंह ने करवाया था। इसके बाद उनके उत्तराधिकारियों ने भी इसमें कई भव्य निर्माण जोड़े।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

