- Home
- States
- Rajasthan
- कौन है 20 साल की ये लड़की, जिसने रच दिया इतिहास...ऐसा कमाल करने वाली बनी राजस्थान की पहली बेटी
कौन है 20 साल की ये लड़की, जिसने रच दिया इतिहास...ऐसा कमाल करने वाली बनी राजस्थान की पहली बेटी
- FB
- TW
- Linkdin
नागौर. वीरों की भूमि यानि राजस्थान में एक नया इतिहास रचने वाली इस लड़की का नाम रक्षिता राठौड़ है। जो कि मूल रूप से नागौर जिले की रहने वाली है। वह पहली ऐसी लड़की है जो राजस्थान से पहली बार नेवी में टेक्निकल सब लेफ्टिनेंट बनी है।
रक्षिता राठौड़ हाल ही में आईएनएस वलसुरा नौसेना एकेडमी जामनगर गुजरात से पास आऊट हुई है। अब पास आउट होने के बाद वह घंटी। जिसने कहा है कि कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता है और मेहनत करने वालों को कामयाबी जरूर मिलती है।
रक्षिता ने बताया कि उनके बैच में कुल 27 अभ्यर्थी थे। दिन में पूरे देश से 18 बेटियां शामिल थी। ऐसे में राजस्थान से केवल इकलौती लड़की होना लक्षिता के लिए गर्व की बात है।
आपको बता दें कि रक्षिता नागौर जिले के एक छोटे से गांव खानपुर की रहने वाली है। जिसके पिता पेशे से टीचर है। इसके पहले परिवार का कोई भी बैकग्राउंड सैन्य क्षेत्र में नहीं रहा। बावजूद इसके रक्षिता लेफ्टिनेंट बन गई है।
रक्षिता का कहना है कि पहले उनका मन डॉक्टर बनने का था। इसके लिए उन्होंने साइंस बायोलॉजी ली लेकिन एक साल में ही मन बदला। फिर बायोलॉजी की जगह साइंस मैथ से 12th क्लास 85 परसेंट से पास की और बीटेक करके तैयारी करना शुरू कर दिया।
बता दें कि रक्षिता राठौड़ के पिता का नाम राजेंद्र राठौड़ और मां पुष्पा रानी हैं। दोनों बेटी की इस सफलता से बहुत खुश हैं। रिश्तेदार से लेकर पूरा गांव इस वक्त उन्हें बधाई देने के लिए घर पहुंच रहा है।