- Home
- States
- Rajasthan
- कौन है यह दबंग महिला: जिसके एक कदम से सरकार को लग जाएगा 15000 करोड घाटा, मंत्री-MLA आगे पीछे...CM ने बुलाया
कौन है यह दबंग महिला: जिसके एक कदम से सरकार को लग जाएगा 15000 करोड घाटा, मंत्री-MLA आगे पीछे...CM ने बुलाया
- FB
- TW
- Linkdin
जयपुर, राजस्थान में हर साल 15000 करोड रुपए की शराब लोग पी जाते हैं । इसके अलावा करीब 3000 करोड रुपए की अवैध शराब अलग से बेची जाती है। इस हजारों करोड रुपए के कारोबार को बंद कराने के लिए राजस्थान की दबंग महिला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीधी टक्कर ले ली है।
दरअसल, राजस्थान सरकार को चैलेंज करने वाली इस दबंग महिला का नाम है पूनम अंकुर छाबड़ा जो जयपुर जिले की रहने वाली है। पूनम शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष है । वह पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलों में जाकर धरना प्रदर्शन कर रही है और कई बार भूख हड़ताल तक कर चुकी है ।
राजस्थान को नशा मुक्त बनाने को लेकर लगातार संघर्ष कर रही पूनम अंकुर छाबड़ा पिछले दिनों जब धरने प्रदर्शन पर बैठी तो 1 महीने तक विरोध और धरना जारी रहा । आखिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मिलने बुलाया ।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शराबबंदी करने का ज्ञापन दिया और युवाओं के भविष्य का ख्याल करते हुए तुरंत प्रभाव से शराब को बंद करने का आग्रह किया।
पूनम अंकुर छाबड़ा का कहना है कि अगर राजस्थान सरकार शराब बेचेगी ही नहीं तो इतनी शराब बनेगी ही नहीं। शराब के कारण परिवार के परिवार तबाह और बर्बाद हो रहे हैं । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूनम अंकुर छाबड़ा के ज्ञापन पर विचार करने का आश्वासन दिया है।