सार

राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा अभी तय नहीं हो सका है। इस रेस में करीब 10 नेताओं के नाम हैं। जिसमें वसुंधरा राजे से लेकर बालकनाथ और दीया कुमारी का नाम भी शामिल है। आज जो दो नेता दिल्ली से आए हैं जिन्होंने सभी विधायकों को जयपुर बुलाया है।

जयपुर. राजस्थान से लेकर दिल्ली तक एक ही सवाल चल रहा है और वह है सीएम कौन बन रहा है राजस्थान में। इसे लेकर आज से प्रक्रिया शुरू हो गई है और अब आने वाले कुछ घंटों में यह तय हो जाएगा कि सीएम कौन बनने वाला है राजस्थान में। दस से ज्यादा नाम चर्चा में हैं, लेकिन यह भी बताया जा रहा है कि उनके अलावा भी कोई बड़ा नाम आ सकता है। लेकिन आज जो दो नेता दिल्ली से आए हैं वे बड़ा मैसेज लेकर आए हैं।

यह दो नेता तय करेंगे कौन होगा राजस्थान का सीएम

दरअसल सोमवार देर शाम राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह जयपुर पहुंचे हैं। उसके बाद नए विधायकों को अलग अलग समय दिया गया है मिलने का। जयपुर स्थित आवास पर सीपी जोशी और अरुण सिंह विधायकों से मिल रहे हैं। दस से ज्यादा नाम उनके पास बताए जा रहे हैं जो सीएम की रेस में शामिल है। उनमें से ही किसी को चुना जा सकता है।

सीएम के लिए तीन नामों का पैनल बन गया

विधायकों से मिलने के साथ ही उनकी पसंद पूछी जा रही है और भविष्य की योजनओं के बारे में भी चर्चा की जा रही है। दो दिन के अंदर इस सारी बातचीत का फीडबैक दिल्ली पहुंचाना है और उसी आधार पर सीएम का फैसला होना है। हांलाकि यह चर्चा है कि सीएम के लिए तीन नामों का पैनल बन गया है। यानी तीन नाम अरुण सिंह और सीपी जोशी को बताए गए हैं। उनके बारे में विधायकों से बातचीत और चर्चा की जा रही है। इन तीन नामों में से ही एक सीएम हो सकता है