सार

राजस्थान विधानसभा चुनाव को एक सप्ताह बीत गया है। लेकिन अभी तक सीएम के नाम का फैसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटे के अदर पता चल जाएगा कि सीएम कौन होगा। राजस्थान सिंह पर्यवेक्षक बनकर पहुंचे हैं।

जयपुर. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत हासिल की। छत्तीसगढ़ में तो पार्टी ने सीएम घोषित कर दिया है। वही कयास लगाए जा रहे हैं कि आज मध्य प्रदेश में भी सीएम चेहरे की तस्वीर साफ हो जाएगी लेकिन राजस्थान में मामला अभी भी अटका हुआ है। चुनाव परिणाम आए हुए करीब 8 दिन का समय बीत चुका है लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर राजस्थान में मुख्यमंत्री बनेगा कौन।

विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

राजस्थान में पहले आज यानि सोमवार को विधायक दल की बैठक होना प्रस्तावित थी लेकिन अब यह बैठक मंगलवार या बुधवार को हो सकती है। हालांकि मध्य प्रदेश में यदि पार्टी किसी नए चेहरे को सीएम उम्मीदवार घोषित करती है तो राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। जहां पार्टी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाएगी। क्योंकि पार्टी एक ही पैटर्न पर काम कर रही है।

सीएम की रेस में यह नेता चल रहे

आपको बता दे कि राजस्थान में मुख्यमंत्री की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,किरोड़ी लाल मीणा सहित करीब आधा दर्जन चेहरे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिरकार पार्टी किस पर अपना विश्वास जताती है। वही चुनाव होने के बाद वसुंधरा राजे के समर्थित विधायक उनसे दो बार मिलने के लिए पहुंच चुके हैं।

विधायक इस नेता की कर रहे डिमांड

वहीं राजस्थान में कोटा इलाके से पूर्व विधायक रह चुके प्रहलाद गुंजन ने कहा है कि राजस्थान में वर्तमान में आर्थिक हालात बिगड़े हुए हैं। ऐसे में अनुभव चेहरे को ही मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। फिलहाल राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए वसुंधरा राजे ही काफी अनुभवी है और जनता इस बात को महसूस भी कर रही है।