सार
जैसलमेर के पोकरण में रेफ्रिजरेटर फटने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हो हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में एक घर में रेफ्रिजरेटर फट जाने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि परिवार की दो अन्य महिलाएं भी घायल हो गई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत बेहद गंभीर है। दिवाली से पहले इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना के बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
पोकरण के सांकड़ा कस्बे में हादसा
दरअसल जैसलमेर जिले के पोकरण इलाके में सांकड़ा कस्बे स्थित लूना कन्ना गांव में नाइयों की ढाणी में रहने वाले परिवार दिवाली काली हो गई। गांव में रहने वाले सवाई राम ने पुलिस को बताया कि फ्रिज के नजदीक उसकी पत्नी लक्ष्मी बैठी हुई थी। पास ही उसकी मां मूमल और बेटी मोनिका काम में व्यस्त थे।
फ्रिज में हाईवोल्टेज से धमाका
इसी दौरान अचानक फ्रिज में हाई वोल्टेज आया और तेजी से धमाका हुआ। लक्ष्मी वहां से हट पाती इससे पहले करंट फैल गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। लक्ष्मी को बचाने के लिए मोनिका और मां मूमल देवी ने भी कोशिश की लेकिन वह दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर है। दिवाली से पहले ऐसी घटना से आसपड़ोस के घरों में भी दिवाली की खुशी नहीं दिख रही।
दो दिन पहले भी उदयपुर में हुआ था बड़ा हादसा
2 दिन पहले इसी तरह से राजस्थान के उदयपुर जिले में भी एक ही परिवार के चार लोगों की जलने से मौत हो गई थी। घर के बुजुर्ग को बिजली का स्विच लगाते समय करंट आ गया । उन्हें बचाने के लिए उनकी पत्नी बेटा और बहु चारों की मौत हो गई। परिवार में अब इकलौती बेटी है।