- Home
- States
- Rajasthan
- 100 किलो वजन-12 घंटे पुलिस की ड्यूटी, पति के मंत्र से सब छू मंतर!...40 kg वेट घटाकर बनाई मर्दाना बॉडी
100 किलो वजन-12 घंटे पुलिस की ड्यूटी, पति के मंत्र से सब छू मंतर!...40 kg वेट घटाकर बनाई मर्दाना बॉडी
8 मार्च, यानि महिला दिवस, इस इंटरनेशनल वूमन्स डे को आज पूरी दुनियाभर में मनाया जा रहा है। जहां सरकार से लेकर परिवार तक इस नारी शक्ति को सलाम किया जा रहा है। इसके पर जानिए एक ऐसी महिल कांस्टेबल की कहानी, जिसने जुनून और फर्ज की अलग मिसाल पेश की है।

जयपुर. आमतौर पर हम देखते हैं कि प्रेग्नेंट होने के बाद राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में ही महिलाओं के शरीर पर खासा असर पड़ता है। किसी का मोटापा आना शुरू हो जाता है तो किसी की हाइट में फर्क पड़ने लगता है। राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली महिला मोनिका पचार के साथ।
प्रेग्नेंट होने के बाद मोनिका का वजन 100 किलो तक हो गया। इसके बाद मोनिका अपने शरीर को देखकर मायूस होने लगी। लेकिन फिर उसके पति ने उसे मोटिवेट किया कि क्यों न उसे जिम शुरू करनी चाहिए। इसके बाद मोनिका ने जिम करना शुरू कर दिया।
देखते ही देखते 4 से 5 साल में मोनिका ने अपना 40 किलो वजन कम कर लिया। इसके बाद बीते साल नवंबर महीने में पूरे देश की पुलिस का एक नेशनल प्रोग्राम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बॉडीबिल्डर मोनिका पचार ने भी हिस्सा लिया। जिसने 55 किलो वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया।
मोनिका का कहना है कि उनकी बॉडी तो बनना शुरू हुई हो गई थी लेकिन जब उन्हें कंपटीशन का पता चला तो उन्होंने इसकी तैयारी करना शुरू कर दिया। अब वह भविष्य में भी इसी तरह कई चैंपियनशिप में हिस्सा लेती रहेगी।
बता दें कि सीकर जिले की रहने वाली मोनिका पचार की शादी साल 2012 में हुई थी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की नौकरी होने के चलते बार 12 घंटे की ड्यूटी करने के बाद मोनिका खुद के शरीर को टाइम नहीं दे पाती थी। लेकिन जब उसने जिम करना शुरू किया तो सुबह और रात को करीब 3 से 4 घंटे जिम करती।
मोनिका की पहली पोस्टिंग धौलपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में रही इसके बाद अब वह वर्तमान में सीएम अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफीसर है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।