भारत और साउथ अफ्रीका के महिला वर्ल्ड कप का ग्रैंड फिनाले का टॉस कराने वाली आस्था अग्रवाल राजस्थान में अलवर की रहने वाली हैं। आस्था गूगल कंपनी में नौकरी करती हैं। वर्तमान में वह गूगल-पे की मार्केटिंग मैनेजर हैं।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का ग्रैंड फिनाले खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन राजस्थान की बेटी आस्था अग्रवाल ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराकर मैच शुरू करवाया। आइए जानते हैं कौन हैं राजस्थान की बेटी आस्था...
आस्था की कंपनी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की स्पोंसर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टॉस कराने वाली आस्था अग्रवाल राजस्थान में अलवर की रहने वाली हैं। आस्था की कंपनी इस महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की स्पोंसर भी हैं। आस्था गूगल कंपनी में नौकरी करती हैं। वर्तमान में वह गूगल-पे की मार्केटिंग मैनेजर हैं। आस्था ने ही क्रिकेट मैच के टिकट से लेकर अन्य पैकेज तय किए हैं।
आस्था ने आईआईटी रुड़की से की है पढ़ाई
आस्था अग्रवाल के पिता रवि अग्रवाल हैं जो कि अलवर के नामी बिजनेसमैन हैं। उनके घर में मां ऊषा अग्रवाल, भाई मधुर अग्रवाल, भाभी वेनू अग्रवाल और भतीजे मनन हैं। आस्थ जब टॉस किया तो उनका परिवार इस वक्त टीवी स्क्रीन के सामने बैठा था। बेटी के इस मूवमेंट के आते ही उन्होंने तालियां बजाकर स्वागत किया। बता दें कि आस्था अग्रवाल ने आईआईटी रुड़की से पढ़ाई की हुई है। आस्था पढ़ने में हमेशा से तेज रही हैं, वह मैरिट में आती थीं। एजुकेशन के बाद उन्होंने आईएसबी हैदराबाद, मैकेंजी में नौकरी की। अब वह गूगल में बड़ी जिम्मेदारी निभा रही हैं। परिवार ने बताया कि जब आस्था ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टॉस कराया, तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
कौन हैं आस्था अग्रवाल के पति राहुल?
आस्था की मैरिज हो चुकी है, उनके पति राहुल शाह मूल रूप से सिरोही के रहने वाले हैं। जो किसिंगापुर बेस एस्पायर कंपनी में बतौर सीनियर मैनेजर स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशन के तौर पर काम करते हैं। सिंगापुर बेस फाइनेंस एंड टेक्नॉलॉजी का काम करती है। फिलहाल आस्था और राहुल दोनों चेन्नई में रहते हैं। दोनों को एक बेटा भी है।
