सार
कभी-कभी सब लाइफ में अच्छा होता है, लेकिन अचानक ऐसा हो जाता है कि पूरी जिंदगी ही खत्म हो जाए। ऐसा ही राजस्थान के एक युवक के साथ हुआ। सरकारी नौकरी लगी-21 दिन पहले शादी भी हो गई। लेकिन हनीमून पर जाने से पहले उसकी मौत हो गई।
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वह सरकारी शिक्षक था और एक साल पहले ही उसकी नौकरी लगी थी। 21 दिन पहले उसकी शादी हुई थी और अब छुट्टियां आते ही पत्नी के साथ हनीमून जाने का प्लान था। लेकिन एक पल ने सारी खुशियों को ग्रहण लगा दिया।
जयपुर - आगरा नेशनल हाइवे पर दर्दनाक एक्सीडेंट
दरअसल दौसा जिले के सिकराय इलाके से होकर गुजरने वाले जयपुर - आगरा नेशनल हाइवे पर कल शाम को सरकारी शिक्षक उमादत्त शर्मा पर टाइल से भरा हुआ ट्रेलर पलट गया। हादसा बालाजी थाना इलाके में हुआ। पुलिस पहुंची तो पाया कि उमादत्त ट्रेलर के टायरो में फंसा हुआ है। उसे जनता की मदद से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। आज शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
धौलपुर जिले का रहने वाला था...सरकारी टीचर था
पुलिस ने बताया कि उमादत्त शर्मा धौलपुर जिले का रहने वाला था। वह धौलपुर में महात्मा गांधी सरकारी स्कूल में ग्रेड थर्ड का टीचर था। गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले सर्विस बुक और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा कराने के लिए दौसा जिले के सिकराय स्थित एक सरकारी स्कूल में बाइक से आया था। वापस लौटने के दौरान सिकराय के नजदीक ही एक ट्रेलर उमादत्त की बाइक पर पलट गया।
पहली ही पोस्टिंग में हो गई मौत
उमाद्त्त की यह पहली ही पोस्टिंग थी। पत्नी और परिवार के लोग खुश थे कि अब शादी के बाद पहली छुट्टियां आ रही है। इसी कारण घुमने का प्रोग्राम बनाया गया था। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उमादत्त की जान चली गई। घर उसकी लाश ही पहुंची। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और मां का रो रोकर हाल बुरा है।