सार
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी पर गलत टिप्पणी करने को लेकर अब राजस्थान के एक युवक को जेल जाना पड़ सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव शनिवार को होना है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच राजस्थान में एक युवक को राहुल गांधी पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। युवक पर कार्रवाई की जा रही है और उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।
कांग्रेस नेता ने की पुलिस में शिकायत
दरअसल कांग्रेस नेता जसवंत सिंह गुर्जर ने राजधानी जयपुर के साइबर थाने में एक मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि ट्विटर पर सुरेंद्र सिंह पूनिया नाम के एक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर गलत और लोगों को भ्रमित करने वाले पोस्ट अपडेट किए गए हैं।
कन्हैयालाल हत्याकांड औऱ कई गलत अपडेट किए जा रहे
पोस्ट में उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर गलत जानकारी दी गई है। इसके चलते चुनाव के बीच आपसी सौहार्द बिगड़ना और लोगों को चुनाव में भ्रमित करने का अंदेशा भी है। इस पोस्ट से राहुल गांधी की ख्याति को भी हानि हो रही है। अब इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस जल्द ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।
भाजपा और कांग्रेस की आईटी सेल एक्टिव
आपको बता दे कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा ने अपनी अपनी आईटी सेल लगाई हुई है। जो लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी पोस्ट के जरिए डालते रहते हैं। चुनावी सभाओं के दौरान आईटी सेल काफी एक्टिव रही और नेताओं के बयान और वायरल पोस्ट को तुरंत अपलोड करती रही है।