सार

कोटपूतली इंडस्ट्रियल एरिया में काम के दौरान एक युवक की मिल के ग्राइंडर में पिसकर मौत हो गई। युवके एक महीने बाद पिता बनने वाला था और इस कारण अधिक पैसों के लिए ओवरटाइम कर रहा था।

कोटपूतली। राजस्थान के नए जिले कोटपूतली बहरोड़ से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कोटपूतली बहरोड़ के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक केमिकल फैक्ट्री के बहुत बड़े ग्राइंडर में सफाई के दौरान 23 साल का युवक उसी ग्राइंडर में पिस गया और उसकी मौत हो गई। 

ग्राइंडर की सफाई करते पिस गया सलमान
कोटपूतली में सलमान नाम के युवक की मिल में ग्राइंडर की सफाई के दौरान उसमें पिसकर मौत हो गई है। वह अपने दोस्त रिजवान के साथ दो बड़े ग्राइंडर की सफाई करने के लिए गया था। दोनों दोस्तों ने मिलकर एक ग्राइंडर को साफ कर दिया था और जब दूसरे ग्राइंडर को साफ करने गया तबी अचानक किसी ने बिजली सप्लाई ऑन कर दी जिससे सलमान ग्राइंडर में बुरी तरह से पिस गया।

पढ़ें 21 महीने के मासूम पर पलटा गर्म दूध का कटोरा, 9 दिन संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हारा

कंपनी मैनेजमेंट गलती को हादसा बताना चाहती थी
सलमान के दोस्त रिजवान का आरोप है कि सलमान के साथ घटना के बाद कंपनी के मैनेजमेंट ने उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वहां से कुछ देर बाद सरकारी अस्पताल रेफर करा लिया। वे लोग इसे हादसा दिखाना चाह रहे थे जबकि यह कंपनी की लापरवाही थी।‌ 

धरने पर बैठे परिजन
परिवार के लोगों को जानकारी मिली तो वे  बहरोड़ पहुंचे और धरने पर बैठ गए।‌ फिलहाल सलमान की लाश को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि होने वाले बच्चे के लिए सलमान ओवरटाइम कर रहा था ताकि डिलेवरी के दौरान पैसों की दिक्कत न आए।

15 दिन पहले ही रखा गया था काम पर
पुलिस ने बताया कि रिजवान को 15 दिन पहले ही काम पर रखा गया था। उसकी 9 महीने पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है।‌ वह एक महीने के बाद बच्चे को जन्म देने वाली है।‌ लेकिन बच्चे के जन्म से पहले ही पिता की जान चली गई। परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मचा है।‌ इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई है और मामले में जांच की जा रही है।