झालावाड़ में बाइक सवार की अचानक मौत से सनसनी। हार्ट अटैक से हुई मौत, पहले कोई बीमारी नहीं थी। क्या है पूरा मामला?

जयपुर. झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र के स्टेट हाईवे 74 पर शनिवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। बाइक चलाते समय हार्ट अटैक आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जबकि पहले दिल की बीमारी की कोई हिस्ट्री नहीं थी।

मंदिर से लौटते वक्त युवक आया हार्ट अटैक

जानकारी के अनुसार, पनवाड़ निवासी रतनलाल सुमन (35) बाइक से कल्लाजी महाराज मंदिर से अपने गांव पनवाड़ लौट रहे थे। रास्ते में कालारेवा गांव के पास स्टेट हाईवे 74 पर उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। रतनलाल बाइक से गिर पड़े और वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत खानपुर अस्पताल पहुंचाया। शरीर पूरी तरह निढाल हो गया था।

परिवार का वही सहारा था और उसकी ही हो गई मौत

अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद रतनलाल को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत संभव है। परिवार के सदस्यों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, वे भी तुरंत अस्पताल पहुंचे। रतनलाल की अचानक मौत से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रतनलाल अपने परिवार के लिए एक मुख्य सहारा थे और उनके निधन से परिवार को गहरा आघात लगा है।

इस वजह से युवाओं को आ रहा हार्ट अटैक

डॉक्टरों का कहना है कि बदलते जीवनशैली और खानपान के कारण दिल की बीमारियां बढ़ रही हैं। इसलिए यही सलाह है कि सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच और तनावमुक्त जीवन जीना चाहिए। वहीं कोरोना काल के बाद से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं।