Shocking News : गाजीपुर के एक गांव में एक ही घर से 10 कोबरा सांप निकलने से मची सनसनी। दहशत में परिवार ने पूरी रात घर के बाहर बिताई। सपेरे ने एक-एक कर सभी सांप पकड़े। घटना से गांव में डर और चिंता का माहौल फैल गया।
Ghazipur snake news: जरा सोचिए, आप सुबह-सुबह रसोई में जाएं और सामने फन काढ़े बैठी नागिन दिख जाए, ऐसे में आपका क्या हाल होगा? कुछ ऐसा ही मंजर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के पलिवार ग्राम पंचायत के पाण्डेय का पुरा गांव में सामने आया, जहां एक ही घर से एक के बाद एक 10 कोबरा सांप निकलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
यह घटना शुक्रवार सुबह शुरू हुई, जब माया पाण्डेय, जो गांव के निवासी राजेश पाण्डेय की पत्नी हैं, रोज की तरह रसोई में गईं। लेकिन वहां उनका सामना हुआ एक कोबरा सांप से, जो फन उठाए बैठा था। डर के मारे माया तुरंत बाहर भागीं और आस-पास के लोगों को बुलाया। किसी की भी हिम्मत नहीं पड़ी कि वह रसोई में जाए या सांप को मारने की कोशिश करे।
यह भी पढ़ें: 10 मिनट तक बरसाए थप्पड़! उन्नाव में छात्रा ने युवक को सरेआम सिखाया सबक, देखें वीडियो
कैसे पकड़े गए इतने सारे सांप?
गांव वालों ने तुरंत आजमगढ़ के विजयपुर गांव से एक सपेरे को बुलाया। पहले सपेरे ने रसोई में मौजूद नागिन को पकड़ा, लेकिन जब परिवार ने और सांपों की आशंका जताई, तो उसने घर के दूसरे कमरों में तलाशी शुरू की। कुछ ही देर में वहां से कुल दस सांप निकाले गए, जिनमें से सात सांप शनिवार शाम को एक कमरे के कच्चे फर्श से निकले।
राजेश पाण्डेय के परिवार ने दहशत के चलते घर छोड़ दिया। माया पाण्डेय, उनकी सास इंद्रावती और तीन बच्चे, हर्ष, सूरज और सुमित,पूरी रात घर के बाहर ही गुजारने पर मजबूर हो गए। इतना ही नहीं, दिन में बना भोजन भी कोई नहीं खा सका। घर में एक के बाद एक सांपों के निकलने से पूरा परिवार सदमे में है।
क्यों अचानक निकलने लगे इतने सांप?
इस सवाल का जवाब स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोग मानते हैं कि घर के कच्चे फर्श और आसपास झाड़ियों की वजह से सांपों ने वहां डेरा जमा लिया होगा। गांव में गर्मी और बारिश के मौसम में सांप निकलना कोई नई बात नहीं है, लेकिन एक ही घर से इतने कोबरा सांप निकलना असामान्य और डरावना है।
इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक किसी सरकारी अधिकारी या वन विभाग की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गांव वाले और पीड़ित परिवार फिलहाल निजी स्तर पर ही समाधान खोज रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा में CM योगी ने बरसाए फूल, फिर दी सख्त चेतावनी, कहा-अब नहीं चलेगा हुड़दंग!
