सार
माफिया अतीक अहमद को यूपी लाने के लिए 45 सदस्यीय टीम साबरमती जेल पहुंची हुई है। अतीक को यूपी लाने की अहम जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक भारती के कंधों पर है।
लखनऊ: माफिया अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद से प्रयागराज लाने के लिए टीम रविवार सुबह ही साबरमती जेल पहुंच गई। रिपोर्टस के अनुसार माफिया अतीक को यूपी के प्रयागराज लाने की जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक भारती पर है। उनकी अगुवाई में ही 45 सदस्यीय टीम गुजरात पहुंची हुई है।
3 डीएसपी भी हैं टीम का हिस्सा
अतीक अहमद को यूपी लाने के लिए रवाना हुई 45 सदस्यीय टीम में अभिषेक भारती के अलावा एक अन्य आईपीएश अधिकारी शामिल है। इसी के साथ तीन डीएसपी भी इस टीम का हिस्सा है जिन्हें माफिया को यहां तक लाने का जिम्मा दिया गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट के गंगानगर में डीसीपी के पद पर तैनात अभिषेक भारती की गिनती तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है। अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के लिए सुरक्षा घेरे में दो वज्र वाहन और तीन फोरव्हीलर रहेंगी। इसी के साथ एक एंबुलेंस भी साथ में मौजूद रहेगी।
अपराधियों के खिलाफ पहले भी लिए हैं कई ठोस एक्शन
आपको बता दें कि अभिषेक भारती 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कई खूंखार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जिस दौरान वह गाजीपुर में थे उस समय उन्होंने नशे के काले कारोबार को लेकर कई कार्रवाई की थी। वहीं गाजीपुर ग्रामीण के एसपी रहते हुए अभिषेक ने अंतराज्यीय हेरोइन तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य अंकित राय पर नकेल कसी थी। उसकी अपराध से हासिल की गई 80 लाख की अचल संपत्ति को भी कुर्क किया गया था। इसी कड़ी में गैंगस्टर उपेंद्र राय के खिलाफ भी पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया था।
डीजीपी ने रूट बताने से किया था इंकार
डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि अतीक अहमद को कानूनी प्रक्रिया के तहत पुराने कोर्ट केस के संबंध में यूपी लाया जा रहा है। पुराने मामले में कोर्ट ने आदेशित किया है उसी के चलते अतीक अहमद को लाया जा रहा है। सुरक्षा हम आम आदमी की भी करते हैं और अपराधी की भी करते हैं लिहाजा अतीक को भी कड़ी सुरक्षा में यूपी लाया जा रहा है। हालांकि अतीक को किस रास्ते से लाया जाएगा इसे सुरक्षा कारणों से नहीं बताया जा सकता है।
अतीक अहमद को UP लाने साबरमती जेल पहुंची पुलिस, अखिलेश बोले- CM ने बता दिया होगा गाड़ी कहां पलटनी है